Ujjain News: ठाट-बाट से निकलेगी महाकाल की तीसरी शाही सवारी

Rashtrabaan
Highlights
  • शाही सवारी में सीएम शिवराज होंगे शामिल, गर्भगृह में करेंगे बाबा महाकाल का विशेष पूजन

उज्जैन, राष्ट्रबाण। सावन के तीसरे सोमवार पर विश्व प्रसिद्ध उज्जैन महाकाल मंदिर में आज शाही सवारी निकलने जा रही है। ऐसे में पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाही सवारी में सम्मलित होंगे। इस दौरान वह अपने पूरे परिवार के साथ सवाई में एक भक्त भनकर सवारी की अगुवाई करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सवारी के पहले बाबा महाकाल का विशेष पूजन अर्चन कर लगभग एक घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल का ध्यान लगाएंगे और विशेष अनुष्ठान भी करेंगे।
ज्ञात हो कि श्रावण मास के तीसरे सोमवार पर आज बाबा महाकाल प्रजा का हाल जानने और उन्हें दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे। अनुष्ठान के बाद मुख्यमंत्री बाबा महाकाल की श्रावण मास में निकलने वाली तीसरी सवारी का पूजन अर्चन करेंगे और उसके बाद जनता का अभिवादन करने के लिए बाबा महाकाल की पालकी के आगे-आगे भी चलेंगे। उनके द्वारा शिप्रा तट रामघाट पर भी बाबा महाकाल का विशेष पूजन अर्चन मां शिप्रा के जल से किया जाएगा। जिसके बाद वे पुनः सवारी में शामिल होंगे। बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है इसके पूर्व भी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बाबा महाकाल की सवारी में एक भक्त के रूप में शामिल होते रहे हैं जिसमें उनके साथ पत्नी साधना सिंह भी नजर आई थी।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!