लखनऊ, राष्ट्रबाण। यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाए जाने पर तंज कसा है। सीएम योगी ने कहा, चाचा हर बार गच्चा खा जाते हैं। सीएम के इस बयान पर सदन में मौजूद शिवपाल ने भी पलटवार करते हुए कहा- गच्चा तो आपने भी मुझे दिया।
बता दें कि यूपी विधानसभा में मॉनसून सत्र चल रहा है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सदन में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव को घेरने का अंदाज एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए गए माता प्रसाद पांडेय ने मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से एक सवाल पूछा। इस पर सीएम योगी ने सबसे पहले पांडेय को जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी और समाजवादी नेता शिवपाल यादव पर तंज कस दिया। सीएम योगी ने शिवपाल का नाम लिए बिना कहा, “आपके (माता प्रसाद पांडेय) चयन के लिए बधाई देता हूं। ठीक है- ये अलग विषय है कि आपने चच्चा (शिवपाल सिंह यादव का नाम लिए बिना) को गच्चा दे ही दिया, चच्चा हमेशा ऐसे ही मार खाता है। उनकी नियति ही ऐसी है, क्योंकि भतीजा (सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव) हमेशा भयभीत रहता है, लेकिन आप सदन के वरिष्ठ सदस्य हैं. आपका मैं सम्मान करता हूं”
सीएम के तंज का जवाब देते हुए शिवपाल ने कहा, “हमें गच्चा नहीं मिला है, क्योंकि माता प्रसाद जी बहुत सीनियर हैं। हम लोगों ने स्पीकर के लिए भी उनका नाम बढ़ाया था। वैसे तो तीन साल तक हम आपके (सीएम योगी आदित्यनाथ) संपर्क में भी रहे, गच्चा तो हमें आपने भी दिया है। लेकिन 2027 में दोनों डिप्टी सीएम (केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के संदर्भ में) आपको गच्चा देंगे।” दिल्ली में अखिलेश यादव ने भी सफाई में कहा कि ”मैंने किसी को धोखा नहीं दिया। उन्होंने (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) दिल्ली को गच्चा दिया है।”
हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में हंसी-मजाक के माहौल में शिवपाल पर वार किया है। इससे पहले फरवरी में जब बजट सत्र चल रहा था, तब सीएम ने कहा था, सपा के लिए पीडीए का मतलब है अथॉरिटी। मगर, उसी में चच्चू (शिवपाल यादव) के साथ अन्याय। चच्चू को छोड़ दिया, चच्चू लगातार रगड़ते रहे। अगर ये राम को मानते तो चच्चू को साइडलाइन नहीं करते। कम से कम महाभारत ही पढ़ ले, क्या चाचा पीडीए का हिस्सा नहीं हैं।