बालाघाट : नई शिक्षा नीति का असर; स्कूलों में भी घटी छात्रों की संख्या

Rashtrabaan

बालाघाट, राष्ट्रबाण। बालाघाट जिले के लालबर्रा विकासखंड में इस वर्ष कक्षा पहली में आधे से भी कम एडमिशन हुए हैं, ऐसा नहीं है कि यह स्थिति केवल शासकीय स्कूलों की है बल्कि अशासकीय स्कूलों में भी एडमिशन की संख्या घटी है। इस संबंध में जब बीआरसी से जानकारी ली गई तो ब्लॉक स्त्रोत समन्वयक राम तुरकर ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा पहली में प्रवेश करने वाले बच्चों की आयु 6 वर्ष होना अनिवार्य है जबकि पहले शिक्षा नीति के तहत बच्चों की एडमिशन की आयु 5 वर्ष थी 5 वर्ष के आयु के बच्चों का एडमिशन गत वर्ष ही पहली कक्षा में हो चुका है अब वे दूसरी कक्षा में ऐसे में 6 वर्ष उम्र के बच्चे काम ही हैं जिसके कारण शासकीय और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा एक में एडमिशन की संख्या आधे से भी कम हो गई है। शिक्षण सत्र 23_24 में शासकीय स्कूलों में 1124 एवं अशासकीय स्कूलों में 1447 एडमिशन हुए थे जबकि इस वर्ष शासकीय स्कूलों में 423 और और अशासकीय स्कूलों में 653 एडमिशन ही हो पाए हैं।

- Advertisement -

ऐसा स्कूल भी जहां नहीं हो पाए एक भी एडमिशन

विकासखंड लालबर्रा अंतर्गत बिरसोला संकुल के प्रधान टोला शासकीय प्राथमिक शाला में कक्षा पहली में शिक्षण सत्र 2024_ 25 के लिए एक भी एडमिशन नहीं हुआ है, उक्ताशय की जानकारी भी बीआसी द्वारा प्रेस को दी गई।

मानपुर में केवल तीन ऐडमिशन, एक ही मिला उपस्थित

विदित हो कि मुख्यालय से लगे हुए ग्राम मानपुर के शासकीय प्राथमिक शाला में इस वर्ष कक्षा पहली में केवल तीन एडमिशन ही हो पाए जो गत वर्ष की तुलना में केवल 25% ही है गत वर्ष इस स्कूल में 12 बच्चों के एडमिशन हुए थे।

- Advertisement -
error: Content is protected !!