रतलाम में भारी तनाव, भिड़े दो पक्ष, दुकान जलाई

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सोमवार की सुबह मामूली बात पर शुरु हुए विवाद ने देखते ही देखते दो पक्षों के बीच तनाव के हालात उतपन्न कर दिए हैं।

Rashtrabaan Digital
Heavy tension in Ratlam, two parties clashed, shop burnt

अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
रतलाम.राष्ट्रबाण।
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सोमवार की सुबह मामूली बात पर शुरु हुए विवाद ने देखते ही देखते दो पक्षों के बीच तनाव के हालात उतपन्न कर दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, किसी बात पर हुए विवाद में एक शख्स के साथ चाकूबाजी की गई, साथ ही दुकान में आग भी लगाई गई है, जिससे हालात बिगड़ गए। हालात बिगड़ने पर दोनों तरफ से पथराव भी हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल, इलाके में भारी पुलिसबल तैनात है

- Advertisement -

चाकू से हमला

बता दें कि जिले के बिलपांक थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले छोटे से गांव कमेड में ये विवाद हुआ है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, वली मोहम्मद नाम के आरोपी ने धानेरा में रहने वाले लाल सिंह पर चाकू से हमला कर घायल किया है। हालांकि, घायल को तत्काल ही जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है। लेकिन, बाद में हालात बिगड़ने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने एक दुकान को आग के हवाले कर दिया है।

- Advertisement -

दुकान में लगाई आग

इधर, जानकारी लगते ही बिलपांक थाना प्रभारी अय्यूब खान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात काबू करने का प्रयास किया। साथ ही, आला अधिकारियों को भी घटना से अवगत कराया। जानकारी लगते ही एडीशनल एसपी राकेश खाखा, एसडीओपी किशोर पटनवाला, एसपी अमित कुमार सहित कई सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इलाके को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

शांति की अपील

एडीशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। बारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। वहीं, रतलाम नगर निगम से बुलाई गई दमकल वाहन की सहायता से दुकान में की गई आगजनी पर भी काबू पा लिया गया है। एसडीओपी किशोर पटनवाला के अनुसार, आरोपी की तलाश जारी है। वहीं, हालात बिगाड़ने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है। वहीं, स्थानीय लोगों से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!