Indore News: महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए जा रहे बीटेक स्टूडेंट की चाकू से गोदकर हत्या

Rashtrabaan
Highlights
  • रास्ते मे गाड़ी रुकवाकर दिया घटना को अंजाम,4 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर, राष्ट्रबाण। इंदौर में गाड़ी रोककर बीटेक छात्र की हत्या के मामले ने सनसनी फैला दी है। दरअसल छात्र की सरेराह चाकू घोंपकर हत्या के आरोप में पुलिस ने 19 वर्षीय बीबीए छात्रा समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बी.टेक के छात्र प्रभास उर्फ मोनू (22) की बुधवार तड़के उस वक्त चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी जब वह कार से अपने चार दोस्तों के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए जा रहा था। हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तान्या, छोटू, शोभित और रितिक के रूप में हुई है। हत्या का कारण छात्रों में आपसी मन मुटाव बताया जा रहा है। दरअसल छोटू, शोभित और रितिक का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। आनंद ने बताया, ‘तान्या (19) मूलत: खरगोन की रहने वाली है। वह इंदौर में बीबीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई के साथ एक निजी कंपनी में नौकरी भी कर रही है।’ उन्होंने बताया कि तान्या और उसके तीन साथियों ने कार में सवार टीटू और रचित नाम के युवकों पर जानलेवा हमले की नीयत से चार पहिया गाड़ी रास्ते में रुकवाई जिसमें प्रभास भी बैठा था। चाकू से किए गए हमले में टीटू और रचित तो बच गए, लेकिन कार की पिछली सीट पर बैठे प्रभास की चाकू लगने से हुए गंभीर घाव के कारण मौत हो गई।’ उन्होंने बताया कि हत्याकांड की मुख्य आरोपी तान्या की टीटू और रचित से दोस्ती थी, लेकिन बाद में उनके बीच किसी वजह से मनमुटाव हो गया था। डीसीपी के मुताबिक इस मनमुटाव के चलते ही उन पर हमला किया गया था।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!