Jharkhand News: यूपी के बाद झारखंड में नर्स बनने के बाद पत्नी ने पति के साथ रहने से किया इनकार

Rashtrabaan
Highlights
  • मजदूरी कर पत्नी की पढ़ाई में खर्च किए 5 लाख रुपए

झारखंड, राष्ट्रबाण। उत्तरप्रदेश में एसडीएम ज्योति मौर्या का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि झारखंड के साहिबगंज जिला में एक नया मामला प्रकाश में आया है जहां के एक शख्स ने दावा किया है कि उसने अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखाकर नर्स बनाया और अब वह उसके साथ रहने से इनकार कर रही है। पति द्वारा इस मामले की शिकायत की गई जिसके बाद यह मामला खुलकर सामने आया है। दरअसल इस मामले में पत्नी की पढ़ाई के लिए शख्स ने दिनरात मजदूरी कर अपनी पत्नी की पढ़ाई पूरी करवाई जिसके लिए उसे 4-5 लाख रुपए का खर्चा आया था,लेकिन जैसे ही उसकी पत्नी नर्स बनी उसने अपने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया। ऐसे में शख्स द्वारा झारखंड के पदाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई गई है। शख्स का यह भी कहना है कि उसकी पत्नी 14 अप्रैल 2023 से ही लापता है। पत्नी के साथ उनका 10 साल का बेटा भी है। शख्स ने अब जिला अदालत, डीसी और पुलिस अधीक्षक के पास आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। शख्स का कहना है कि उसने पत्नी को पढ़ाने के लिए गुजरात में मजदूरी की। ट्रैक्टर चलाया। कन्हाई का आरोप है कि पत्नी 28 हजार रुपये और ज्वेलरी लेकर भी लेकर भाग गई है। उसने वरीय पदाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई।
क्या है पूरा मामला…
दरअसल पूरा मामला साहिबगंज जिला के बोरियो प्रखंड अंतर्गत बांझी बाजार का है बांझी बाजार निवासी कन्हाई पंडित की शादी वर्ष 2009 में बोरियो प्रखंड के ही तेलो, बथान टोली की कल्पना कुमारी से हुई थी। शादी के बाद कल्पना ने आगे पढ़ने की इच्छा जाहिर की। कन्हाई का कहना है कि उसने आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए पत्नी की पढ़ाई जारी रखने में असमर्थता जताई लेकिन पत्नी की जिद के आगे मान गया। कन्हाई ने पत्नी की पढ़ाई के लिए बोरियो में ही मकान बनवाया और वहीं पत्नी का दाखिला शिबू सोरेन जनजातीय महाविद्यालय में करा दिया। यहां कल्पना ने 5 साल तक पढ़ाई की और फिर नर्सिंग ट्रेनिंग लेने की इच्छा जाहिर की। कन्हाई ने कर्ज लेकर जमशेदपुर स्थित एक नर्सिंग कॉलेज में कल्पना का दाखिला करा दिया। कन्हाई का दावा है कि वो खुद पत्नी के साथ जमशेदपुर स्थित नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में गया और 2 लाख रुपये नगद फीस का भुगतान किया। कल्पना ने 2 साल यहां एएनएम की ट्रेनिंग ली।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!