Korba News: सड़क हादसे में 2 सगे भाईयों की मौत, आपस मे दो कारों की जोरदार टक्कर के बाद पसरा मातम

Rashtrabaan

कोरबा, राष्ट्रबाण। छतीसगढ़ के कोरबा में एक भीषण सड़क हादसे में 2 सगे भाइयों ने अपनी जान गवा दी। दरअसल एक ट्रेलर ट्रक और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की जोरदार भिड़ंत हुई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा शनिवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-130 (कटघोरा-अंबिकापुर रोड) पर तानाखार गांव के पास हुआ। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित अपने पिता को लेने के लिए मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में स्थित अपने मूल स्थान से बिलासपुर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि ट्रक एसयूवी से टकरा गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान ज्ञान दुबे और प्रेम दुबे के रूप में की गई है, जिनकी उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच थी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित घटनास्थल से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!