डीग, राष्ट्रबाण। महिला गर्भवती करो और 25 लाख पाओ…। जी हां, इन दिनों ऑफर सोशल मीडिया पर ऐसे ऑफर दिए जा रहे है। अगर आपके मोबाइल पर कोई भी लुभावने ऑफर आए तो सावधान रहें। दरअसल, साइबर ठग आए दिन नए-नए तरीकों लोगों को ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजस्थान के डीग जिले के मेवात क्षेत्र से सामने आया है। गोपालगढ़ थाना पुलिस ने तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में तीनों ने ठगी का तरीका बताया कि कैसे लोगों को अपने झांसे में लेते हैं।
- Advertisement -
रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर ठगी
दरअसल, साइबर ठग सोशल मीडिया पर महिला को प्रेग्नेंट करने पर 25 लाख रुपए का ऑफर दे रहे थे। रजिस्ट्रेशन फीस के साथ सिक्योरिटी के नाम पर पैसे जमा कर ठगी करते थे। पुलिस को इन साइबर ठगों की मोबाइल जांच के दौरान विज्ञापन से यह खुलासा हुआ। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एटीएम, फर्जी सिम और मोबाइल बरामद किए हैं।
- Advertisement -
पुलिस ने एंटी वायरस अभियान चलाया
गोपालगढ़ थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि मेवात क्षेत्र में साइबर ठग आए दिन नए-नए तरीकों से ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आईजी राहुल प्रकाश के निर्देश पर एंटी वायरस अभियान चला रखा है, जिसके तहत साइबर अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत गोपालगढ़ थाना पुलिस गश्त कर रही थी। पुलिस को जांगली गांव के पास जंगल में तीन युवक दिखाई दिए, जो पुलिस की गाड़ी को देख भागने लगे। पुलिस ने पीछा करके भाग रहे तीनों युवकों को पकड़ा।
- Advertisement -
प्रेग्नेंट जॉब के नाम पर विज्ञापन जारी करते थे
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तीन मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड और तीन फर्जी सिम बरामद किए। पुलिस ने पकड़े गए तीनों युवकों से पूछताछ की गई। पुलिस ने जब तीनों के मोबाइल की जांच की तो उसमें पाया गया कि यह ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब के नाम पर सोशल मीडिया पर विज्ञापन जारी करते थे। लोगों के मोबाइल पर संपर्क कर महिलाओं को गर्भवती करने पर 25 लाख रुपए का ऑफर देते थे।
- Advertisement -
पुलिस ने तीन ठगों को किया गिरफ्तार
गोपालगढ़ थाना पुलिस ने तीनों ठगों को गिरफ्तर किया है। पकड़े गए बदमाश राजू पुत्र हसन निवासी डीग जिले के गांव जांगली, राहिल पुत्र सपात निवासी गांव कन्होर और खालिद पुत्र हारून मेव निवासी गांव बक्सुका है। पुलिस की पूछताछ में बदमाशों से और भी ठगी की वारदातें खुलने की संभावना है।