Mandla News : बम्हनी नगर में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं

Rashtrabaan
Highlights
  • जिमेदार विभाग कर रहा बड़े हादसे होने का इंतजार
  • बम्हनी नगर से गुजरने वाले हाइवा डंपर से गिर रही डोलोमाइट की गि‌ट्टी से बच्चे, आमजन हो रहे चोटिल

मंडला, राष्ट्रबाण। बम्हनी बंजर थाना के सामने से कन्या शाला स्कूल तक से सड़क मार्ग पर घटना न हो, इस उद्देश्य से स्पीड ब्रेकर बनाए गए है, लेकिन आर्थिक लाभ के चलते डोलोमाइट के ओवरलोड डंपर हाइवा वाहन से आने से बस स्टैंड व विद्यालय के सामने डोलोमाइट की गिट्टी इस स्पीड ब्रेकर में ओवरलोड के कारण गिर रही है, जिससे आमजनों सहित स्कूल के बच्चे चोटिल हो रहे हैं। मनमाने ढंग से भर के डोलोमाइट के वाहन गिट्टी ला रहे हैं, जिससे इस मार्ग में फिर से दुर्घटनाएं हो रही हैं। जानकारी के अनुसार कल भी एक घटना हुई। RTO विभाग, खनिज विभाग और पुलिस प्रशासन से जन हित मांग है कि इस दिशा में ठोस कार्रवाई की जाए, नहीं तो कोई घटना के बाद जन आक्रोश भड़कने की आशंका है।

- Advertisement -

नगर की सड़कों पर बिखर रही डोलोमाइट की गिट्टियां

पूरे बम्हनी बंजर नगर में थाना के सामने से लेकर हवेली, हाई स्कूल, बस स्टैंड से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कन्याशाला विद्यालय तक सड़क पर डोलोमाइट के ओवरलोड वाहन से गिरने वाली गिट्टी रोड पर नजर आ रही है। परिवहन विभाग के संरक्षण में चल रहे सैकड़ो डंपर प्रतिदिन क्षमता से छह गुना यानि 8 टन वजन का भार सहने वाली रोड पर 70 से 80 टन का डोलोमाइट से भरे ओवरलोड हाईवा और डंफर गुजर रहे है। यह ओवर लोड वाहन जब नगर से निकलते है तो थाना, बस स्टैंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कन्या शाला स्कूल तक सड़क में चलने वाले स्कूल की छात्र एवं छात्राएं, नागरिकों पर मौत का तांडव करते निकलते हैं, तब राहगीर डोलोमाइट के डंफर को देख के मृत्यु वाहन समझ भयभीत होकर रोड से पांच फिट से दूर हो जाता है। राहगीरों और यात्रियों का चलना इन वाहनों ने दूभर कर दिया है।

- Advertisement -

क्षमता से अधिक माल भरकर सड़कों पर दौड़ रहे डंफर

पूर्व में बम्हनी बस स्टैंड के पास ही एक दर्जन छात्राओं को दुर्घटनाग्रस्त कर यही डंफर प्रतिदिन की भाँति निकले थे, तब जनाक्रोश को देख पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कुछ कार्रवाई तो जरूर हुई थी, जिसके बाद कुछ दिनों के लिए नगर वासियो को राहत मिली लेकिन समय बीतने के बाद हालात फिर वही और कार्यवाही भी ढांक के तीन पात साबित हो रही है। 8/10 टन भार सहने की क्षमता वाली रोड पर 70/80 टन ओवरलोड वाहन आखिर कैसे दौड़ रहे है। बम्हनी नगर के वासियों ने मण्डला पुलिस अधीक्षक और मण्डला कलेक्टर से मांग की गई है कि थाना बम्हनी के सामने से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में डोलोमाइट के ओवरलोड हाइवा डंफर अपराधिक परिवहन किया जा रहा इन पर सख्त कार्रवाई हो।

- Advertisement -

बड़ी मात्रा में खनिज संपदा का हो रहा दोहन

बम्हनी बंजर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डोलोमाईट खदानों से बड़ी मात्रा में खनिज संपदा का दोहन किया जा रहा है। जबकि इसके पहले डोलोमाईट खदानों से नियम विरुद्ध अवैध उत्खनन किया जा रहा था, तो संबंधित विभाग में इसकी शिकायत की गई, लेकिन शिकायत पर न तो जांच हुई और न ही कोई कार्यवाही तय की गई। डोलोमाइंट खदान की संचालक डंफरों में ओवरलोड डोलोमाईट का परिवहन कर रहे हैं। इसके पूर्व में बम्हनी बंजर थाना प्रभारी वर्षा पटेल व परिवहन विभाग के द्वारा सयुक्त कार्यवाही की गई थी, लेकिन कार्यवाही का सिलसिला थमा तो फिर वहीं स्थिति निर्मित हो गई है।

- Advertisement -

खनिज व परिवहन विभाग के प्रयास भी नाकाफी

वर्तमान में बम्हनी बंजर थाना के सामने से परिवहन हो रहा जो नगर के बस स्टैंड से कन्या शाला स्कूल के सामने से डम्फरों की लाइन लगी होती है, ओवरलोड डोलोमाईट का परिवहन किया जा रहा है, जिससे बड़ा हादसा होने की संभावना फिर निर्मित लग रही है। बम्हनी बंजर थाना प्रभारी वर्षा पटेल जब से बम्हनी थाना में पदस्य हुई है जब से उनके तमाम प्रयास नाकाम रहे हैं। डोलोमाइट के ओवरलोड वाहनों का संचालन बेधड़क जारी है। डोलोमाइट के कारोबार में लिप्त माफियाओं के द्वारा बड़ी मात्रा में डोलोमाइट का परिवहन बम्हनी बंजर नगर के पास स्थित गांव क्षेत्र से किया जा रहा हैं। डोलोमाइट की – संचालित खदान ककैया, भाटिया टोला, मुगदरा, भड़िया, भंवरताल की खदानों से बड़ी मात्रा में डोलोमाइट निकाला जा रहा है, लेकिन इनके वाहनों की जांच न तो खनिज विभाग, न बम्हनी थाना प्रभारी कर रही और न ही परिवहन विभाग कर रहा है। वहीं नियमों को ताक में रख खनिज संपदा का दोहन किया जा रहा है जिसे रोकने के लिए बनाए विभाग का इस ओर ध्यान नही है, डोलोमाइट के परिवहन की किसी भी प्रकार की जांच नहीं होने से बड़ी संख्या में बम्हनी बंजर नगर से वाहन ओवरलोड़ निकल रहे है।

- Advertisement -

रसूखदारों के आगे नतमस्तक संबंधित विभाग

बम्हनी नगर कुछ प्रतिनिधि और नगर वासियों ने बताया कि इस क्षेत्र में डोलोमाइट की खदानें संचालित करने वाले पर किसी पार्टी के नेता का संरक्षण प्राप्त है। एवं डोलोमाइट का परिवहन करने वाले रसूखदार हैं, जिनके सामने संबंधित विभाग नतमस्तक हैं। इसलिए बम्हनी थाना क्षेत्र में अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। इसके पहले परिवहन विभाग में पदस्थ अधिकारी ने ओवरलोड परिवहन करने वाले वाहनों पर ठोस कार्रवाई की थी, साथ ही चालानी कार्यवाही कर जुर्माना लगाया था। इसके बाद कुछ समय तक ओवरलोड वाहनों के परिवहन पर अंकुश लगा था, लेकिन थाना प्रभारियों फेरबदल के पुनः वहीं स्थिति फिर से बन गई है। प्रतिदिन दर्जनों की तदात में बम्हनी थाना के सामने से गुजरते डोलोमाइट के ओवरलोड वाहन नगर से गुजर रहे हैं, लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं है।

- Advertisement -

हादसे को रोकने के लिए वाहनों पर की जाए कड़ी कार्रवाई

बम्हनी बंजर पुलिस द्वारा कुछ दिन पूर्व में ही डोलोमाइट, जुआ, सट्टा जैसे माफियाओं पर कार्यवाही की और एक-दो भरे ओवरलोड हाईवा डंपर पर कार्रवाई की गई। साथ ही कुछ डोलोमाइट के वाहनों पर भी कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपाते नजर आया। लेकिन आज भी बम्हनी बंजर नगर में डोलोमाइट के ओवरलोड हाईवा डंपर की धमाचौकड़ी से स्थानीय लोग परेशान है। आम लोगो के द्वारा की गई शिकायत बम्हनी थाना के जिम्मेदार सुन नहीं रहे है और न खनिज विभाग सुन रहा हैं। सब की सब आंखो पर पट्टी बांध कर गांधारी की भूमिका निभा रहे है। बम्हनी बंजर नगर के लोगों की मांग है कि बम्हनी बंजर थाना में नवयुक्त थाना प्रभारी द्वारा नगर में डोलोमाइट के ओवरलोड वाहनों पर शक्ति से कार्रवाई की जाए। पूर्व में बम्हनी बंजर नगर के बस स्टैंड में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने डोलोमाइट से भरा ओवरलोड डंपर वाहन से बड़ी दुर्घटना होते होते बची थी, वही घटना फिर निर्मित ना हो। थाना प्रभारी से नगर के लोंगो की मांग है कि डोलोमाइट के ओवरलोड हाईवा डंपर जो बम्हनी बंजर थाना के सामने से ही होते हुए गुजर रहे है, उनके ऊपर शक्ति से कार्रवाई करे, जिससे नगर में पूर्व की जैसी ऐसी कोई बड़ी दुर्घटना न हो।

- Advertisement -

पहले भी हुए हादसे तो कई घटना होते-होते रह गई

पूर्व में बम्हनी बंजर नगर के बस स्टैंड में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने डोलोमाइट से भरा ओवरलोड डंपर वाहन से बड़ी दुर्घटना होते-होते बची थी, उस घटना में शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय स्कूल की लगभग 10 छात्राएं बड़ी दुर्घटना होने से बची थी और 2 छात्राओं को चोट भी आई थी, ये लगभग 11 साइकिल हाईवा वाहन के नीचे आ कर क्षतिग्रस्त हो गये थे। इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। परिवहन विभाग व खनिज संपदा के दोहन को रोकने के लिए बनाए विभाग कुम्भकर्णी नींद में सोये हुए हैं। पूर्व की घटना के बाद भी ओवरलोड उपर हाइवा के संचालन में रोक नहीं लग पा रही है। ओवरलोड वाहन यातायात नियमों की खुलेआम धज्जिया उड़ा रहे हैं। बम्हनी नगर वासियों ने बताया कि वाहनों में डंफर, हाइवा में 12 टन और 16 टन की क्षमता है उससे अधिक लगभग 55 टन से 60 और 70 टन कि क्षमता का माल लोडकर बम्हनी बंजर क्षेत्र से डोलोमाइट का परिवहन किया जा रहा है, लेकिन थाना प्रभारी और परिवहन विभाग और खनिज विभाग द्वारा इन वाहनों पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

- Advertisement -

ओवर लोड वाहनों के चलते दहशत में राहगीर

बम्हनी थाना प्रभारी ने कुछ दिन पूर्व में खनन पूर्ति करते हुए एक गाड़ी पर कार्रवाई की थी, लेकिन अब विभाग कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है? डोलोमाइट खदान संचालकों एवं ओवरलोड वाहनों के परिवहनों पर कार्रवाई न होने से परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। हाइवा में क्षमता से अधिक डोलोमाइट लोड कर बम्हनी थाना के सामने से होते हुए बस स्टैंड से गुजरते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कन्या शाला स्कूल से होते हुए चिरईडोगरी रेलवे में लोड़िग के लिए भेजा जा रहा है। बम्हनी थाना के सामने व बस स्टैंड और नगर के शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय के सामने से प्रतिदिन ओवरलोड डोलोमाइट के वाहन तेज रफ्तार से गुजर रहे हैं, जिससे राहगीर दहशत में है।

- Advertisement -

पैदल चलना हुआ दूभर

राहगीरों ने बताया किं खदान से वाहनों में क्षमता से अधिक डोलोमाइट लोड किया जा रहा है जिससे रास्तेभर डोलोमाइट के पत्थर मार्गों में गिर रहे हैं। जिसकी वजह से पैदल चलने वाले स्कूलों के बच्चे और दो पहिया वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वही रास्ते में गिरे डोलोमाइट के पत्थरों से दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। इस और न तो बम्हनी थाना प्रभारी वर्षा पटेल और परिवहन विभाग के अधिकारियों का ध्यान है और न ही पुलिस कोई कार्रवाई कर रही है। बम्हनी बंजर नगर में भी खनिज संपदा का दोहन करने वाले ओवरलोंड वाहन यातायात नियमों की खुलेआम धजिया उड़ा रहे हैं। वाहनों में जितनी क्षमता है कहीं उसे ज्यादा माल, भरकर डोलोमाइट का परिवहन किया जा रहा है. लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा इन वाहनों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!