भोपाल, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट ले सकता हैं। जिसके लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के माने तो आने वाले चार दिनों में जबलपुर, छिंदवाड़ा सहित उज्जैन संभाग में मौसम बदलने वाला है। चार दिनों में 40 किलोमीटर की गति से तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। इसका असर प्रदेश के 26 जिलों पर पड़ेगा। भोपाल मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि एमपी में अगले 4 दिन तक ओले-बारिश का दौर चलेगा। इसकी शुरुआत शनिवार से होगी। भोपाल में बादल छाए रहेंगे। राजधानी भोपाल में पिछले कुछ दिन से गर्मी का असर है। शुक्रवार को भी तापमान 33 डिग्री से अधिक रहा। शनिवार को भी गर्मी रहेगी, लेकिन रविवार से मौसम बदल जाएगा। बताया जा रहा है कि नए सिस्टम की एक्टिविटी से जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में ज्यादा असर रहेगा, जबकि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर उज्जैन संभाग में हल्के बादल छा सकते हैं। सिस्टम से पहले शुक्रवार को प्रदेश में गर्मी का असर बना रहा।
मौसम में क्यों आ रहा बदलाव..
भोपाल मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह के अनुसार अभी उत्तरी ओडिशा के ऊपर से छत्तीसगढ़ होते हुए विदर्भ तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इस वजह से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं अरब सागर से नमी ला रही है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आने से जबलपुर समेत पूर्वी हिस्से के 26 जिलों में असर पड़ेगा। नर्मदापुरम संभाग में भी मौसम बदला रहेगा। प्रदेश के मंडला, डिंडोरी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं, जबकि 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलने का अनुमान भी है।
मौसम विभाग का कहना..4 दिन मौसम रहेगा का खराब…
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार 16 मार्च से अगले तीन दिनों तक 26 जिलो में मौसम के बदलाव की सूचना है। प्रदेश के जबलपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, कटनी, डिंडोरी और अपूपपुर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और ओले गिर सकते हैं। डिंडोरी में ओले-बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, बैतूल, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, सागर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में भी बारिश, ओले गिरने का अनुमान है। उसके अलावा 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। शहडोल संभाग में ज्यादा असर रहेगा, जबकि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर उज्जैन संभाग में हल्के बादल छा सकते हैं। सिस्टम से पहले शुक्रवार को प्रदेश में गर्मी का असर बना रहा।
20 मार्च से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 20 मार्च की रात से मौसम वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होगा। इसका असर भी प्रदेश में देखने को मिलेगा। इसके लौटने के बाद फिर से गर्मी का असर बढ़ेगा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के शहरों का 10 साल का रिकॉर्ड देखें तो आखिरी दिनों में यहां तेज गर्मी का ट्रेंड है। इससे अनुमान है कि 26 से 31 मार्च के बीच ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है।