Rajnandgaon: कांग्रेस विधायक छन्नी साहू पर चाकू से हमला,कलाई पर आई चोट

Rashtrabaan
Highlights
  • नशे में धुत युवक ने अचानक किया हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजनांदगांव, राष्ट्रबाण। छत्तीसगढ़ में नशे में धुत्त एक युवक ने राजनांदगाव जिले से खुज्जी से कांग्रेस विधायक छन्नी साहू पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में उन्हें कलाई में चोट आई है। वहीं पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। हमले में घायल विधायक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। दरअसल यह हादसा एक कार्यक्रम के दौरान हुआ है, बताया जा रहा है कि विधायक जोंधारा गांव गई हुई थी। जहां युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक हमला करने वाले आरोपित का नाम खेमचंद सिन्हा बताया जा रहा है। दरअसल, जिले के डोंगरगांव से लगे ग्राम जोंधरा में भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची खुज्जी विधायक छन्नी साहू पर एक युवक ने चाकू से जानलेवा हमला किया है। इस हमले में विधायक छन्नी के दाएं हाथ की कलाई में चोट लगी है। विधायक के पीएसओ और ग्रामीणों ने नशे में धुत्त युवक को पकड़ लिया है। घटना रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है। जब विधायक जोंधरा गांव में महिला सामुदायिक भवन और प्राइमरी स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए भूमिपूजन कर मंच पर बैठी थी। तभी नशे में धुत्त गांव में रहने वाला युवक खेमचंद सिन्हा मंच के पीछे आया और विधायक पर पीछे से ही गले में हमला करने का प्रयास किया। बीच-बचाव में विधायक की कलाई में चोट लगी है। विधायक पर हुए हमले की खबर के बाद पुलिस गांव पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आयी है। हमला करने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। विधायक ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि गांव वालों ने कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। उन्होंने मामले को ग्रामीणों पर ही छोड़ देने की बात कही है। इधर डोंगरगांव पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। देर शाम तक विधायक छन्नी साहू अपने समर्थकों के साथ थाने में ही थी। डोंगरगांव थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि मामले को जांच में लिया गया है।

- Advertisement -

हमले के बाद बीजेपी ने किया ट्वीट…

- Advertisement -

खुज्जी की कांग्रेस विधायक छन्नी साहू पर चाकू से हुए कातिलाना हमले को लेकर बीजेपी ने निंदा की है। विधायक छन्नी साहू पर चाकू से हुए हमले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी ने कहा कि इस कांग्रेस सरकार में अराजकता और अपराध का हाल देख लीजिए। अब तो जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है। सत्ता पक्ष की विधायक पर ही क़ातिलाना हमला हो रहा है। आम जनता की स्थिति फिर आप समझ सकते हैं। सीएम भूपेश बघेल को टैग करते हुए लिखा कि भूपेश बघेल जी, यह आपके सरकार का फेलियर है। आप शासन चलाने में विफल सिद्ध हुए हैं। ये घटनाएं यही साबित कर रही हैं।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!