Seoni News : सूदखोरों का जलवा, पीड़ितों की जान पर आफत

Rashtrabaan
Highlights
  • लाखो रूपये देने के बाद भी बानी हुई है मूल रकम
  • आत्महत्या को मजबूर हो रहे लेनदार

सिवनी, राष्ट्रबाण। लूघरवाड़ा के शुभम नामक युवक द्वारा कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या की स्याही अभी सुखी भी नहीं है कि सिवनी कोतवाली में एक युवक ने सूदखोरों के खिलाफ एक और शिकायत की है जिसमे शिकायतकर्ता द्वारा अपनी पीड़ा बताया की सिवनी के कुछ सूदखोरों से उसके द्वारा प्रापर्टी के काम से रुपये लिया गया था लेकिन मूलधन और ब्याज देने के बाद भी वह सूदखोर उसे पैसे वापसी के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है।

- Advertisement -

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रापर्टी कारोबारी को सूदखोरों द्वारा पहले एक लाख रूपये दिया गया जिसे एक सप्ताह में ही डबल कर उससे पैसे लिए गए उसके बाद भी युवक से लेनदारी बताते हुए उसे पैसे के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। यही नहीं जानकार यह भी बताते है की ये सूदखोर पीड़ित के घर में जा कर उसे जान से मारने की धमकी देने से नहीं चूक रहे है।

- Advertisement -

बता दे की विगत माह लूघरवाड़ा में शुभम नमक युवक द्वारा सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आ कर जहर खुरानी की घटना को अंजाम देने में मजबूर होना पड़ा था। उसके पश्चात् भी सूदखोरों पर क़ानूनी कार्यवाही का डर नजर नहीं आ रहा है। अगर यही हल रहा तो फिर को निर्दोष इन सूदखोरों की प्रताड़ना का शिकार होकर अपनी जान से हाथ धो सकता है। यहां आवश्यकता है की पुलिस इन शिकायतों पर गंभीरता से एक्शन ले कर इन सूदखोरों पर कठोर कार्यवाही करें।

error: Content is protected !!