Sukma News: मतदान के बीच नक्सलियों ने किया धमाका, सुकमा में IED ब्लास्ट, सीआरपीएफ कमांडो घायल

Rashtrabaan

सुकमा, राष्ट्रबाण। छत्तीसगढ़ में 7 नवबंर से 20 सीटों पर मतदान होने हैं। वहीं मतदान के बीच नक्सलियों द्वारा धमाका किया गया है। उन्होंने सुकमा के टोंडामरका इलाके में आईईडी ब्लास्ट किया है। जिसमें सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है। जवान को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था। इसके अलावा विस्फोट में सीआरपीएफ कमांडो भी घायल हो गया है। इसकी जानकारी सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने दी है। बता दें कि सुकमा एक संवेदनशील इलाका है। यहां पहले चरण में मतदान कराया जा रहा है। इससे एक दिन पहले भी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था। जिसमें दो मतदान कर्मी सहित बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया था। कांकेर जिले में सोमवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की चपेट में आने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान और दो मतदान कर्मी घायल हो गए थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शाम को चार बजे तब घटित हुई जब मतदान कर्मी सुरक्षा बलों की निगरानी में अपने मतदान केंद्र की तरफ बढ़ रहे थे। नक्सलियों ने कांकेर के छोटेबेटियां थाना क्षेत्र में विस्फोट किया। प्रेशर बम की चपेट में आने से बीएसएफ जवान चंद्रप्रकाश सेवल और मतदान दल के दो सदस्य घायल हो गए। यह इलाका अंटागढ़ विधानसभा में आता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में जिला बल का संयुक्त दल चार मतदान दल को लेकर मरबेड़ा शिविर से रेंगाघाटी रेंगागोंदी मतदान केंद्र जा रहा था। इसी दौरान रेंगागोंदी गांव के पास प्रेशर बम की चपेट में आने से बीएसएफ के आरक्षक और मतदान कर्मी घायल हो गए।

error: Content is protected !!