सनातन विरोधी बयान के बाद उदयनिधि को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, तमिलनाडु सरकार से मांगा जवाब

Rashtrabaan

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। बीते देना तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के पुत्र द्वारा सनातन विरोधी बयान देने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एक्शन लिया है दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने उदयनिधि से नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अदालत में नोटिस के जरिए सवाल किया है कि अपने यह बयान क्यों दिया है और इसकी किया जरूरत थी। शीर्ष न्यायालय ने उदयनिधि के अलावा तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी डीएमके को भी नोटिस जारी किया है। ज्ञात हो कि उद्यानिधि द्वारा सनातन धर्म को डेंगू मलेरिया से तुलना कर धर्म के खिलाफ मजाक उड़ाया गया था इसके बाद से लगातार उदय निधि स्टालिन के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहे हैं जबकि प्रदेश के कई इलाकों में तो उनके पोस्ट मंदिर की सीढ़िया से लेकर सूअरों को चिपका कर विरोध किया जा रहा है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!