जयपुर, राष्ट्रबाण। राजस्थान विधानसभा से कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर के निलबंन के बाद से विपक्ष का धरना लगातार जारी है। सदन में कांग्रेस के हंगामे और नारेबाजी के बीच बांसवाड़ा के कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक रमिला खड़िया की तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आधे घंटे के लिए कार्रवाई स्थगित कर दी। सदन में डॉक्टर को बुलाया गया।
कानून मंत्री के इस्तीफे की मांग
गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की अनदेखी कर पुराने कानून के तहत लोक अभियोजकों की नियुक्ति और विधि मंत्री जोगाराम पटेल के पुत्र को अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाने का मुद्दा उठाया, जिसके बाद कांग्रेस विधायक कानून मंत्री जोगाराम पटेल के इस्तीफे की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे।
मुकेश भाकर के निलबंन को रद्द करने पर अड़े
साथ ही विपक्षी दल मुकेश भाकर के निलबंन को वापस लेने की मांग कर रहा है। बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्री जोगाराम पटेल के बेटे को अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाए जाने पर बहस को लेकर कहा कि नियमों में आओ, फिर परीक्षण कर मंगलवार को व्यवस्था दूंगा। इसी दौरान मुकेश भाकर के व्यवहार से अध्यक्ष नाराज हो गए और उनको बाहर निकालने का प्रस्ताव लाकर उन्हें सदन से बाहर निकालने के आदेश दिए।