गड्ढे में डूबकर 2 बच्चों की मौत,पुलिस कार्यवाही से डरकर खेत मालिक ने की आत्महत्या

Rashtrabaan

राजस्थान ,राष्ट्रबाण। राजस्थान के अलवर जिले के छोटा भदिरा गांव में एक अजीब घटना सामने आई जहां खेत में बने गड्ढे में बारिश का पानी भर जाने से एक ही परिवार के दो बच्चों की डूब कर मौत हो गई। वहीं पुलिस कार्यवाही के डर से बोरिंग मालिक ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक अशोक चौहान ने बताया कि राजेंद्र जाटव का 9 वर्षीय पुत्र लवकुश जाटव और उसी परिवार के सत्येंद्र जाटव का पुत्र गोलू उर्फ यशांक जाटव रोजाना की तरह कल अपने खेतों पर घूमने और खेलने गए थे। दोनों बच्चे अपने खेत के नजदीकी साहब सिंह जाटव के खेत पर बोरिंग कराने के लिए बनाए गए गड्ढे पर खेलने लगे। गड्ढे में बारिश का पानी भरा होने तथा मिट्टी चिकनी होने के कारण पैर फिसल जाने से दोनों डूब गए। उस वक्त वहां कोई नहीं था। थोड़ी देर में दोनों बच्चो की डूब कर मौत हो गई। जब बच्चे समय पर घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई और उन्हें खोजना शुरू किया तो दोनों बच्चों के शव गड्ढे में तैरते मिले। दोनों बच्चों के शवों को कठूमर सीएससी की मोर्चरी में रखवाए गए। जिसके बाद दोनों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद कि परिजनों के परिवाद पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। डीएसपी अशोक चौहान ने बताया कि जिस मालिक का बोरिंग था उसने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उसका दाहसंस्कार भी कर दिया। पुलिस को इस संबंध में परिजनों द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!