भोपाल, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में मानसून जाते-जाते भी अपना जोरदार असर दिखा रहा है। ऐसे में मध्यप्रदेश के कई इलाकों में मौसम विभाग द्वारा बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों को जोरदार बारिश से कई जिले तरबतर हो गए हैं। मौसम विभाग के माने तो सूबे के कई हिस्सों में बीते 24 घंटे के दौरान जोरदार बारिश देखी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान सूबे में झमाझम बारिश जारी रहेगी। सूबे के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश का जबकि कुछ जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि सूबे में अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि एक साथ दो सिस्टम एक्टिव होने से एकबार फिर जोरदार बारिश का माहौल बना है। मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन में कहा गया है कि पूर्वोत्तर अरब सागर पर एक चक्रवाती परिसंचरण मौजूद है। एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण गुजरात क्षेत्र पर स्थित है। यही नहीं 29 सितंबर को उत्तरी अंडमान सागर और उसके आसपास एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन के बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी अंडमान सागर और इससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके धीरे-धीरे तीव्र होते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। यदि मध्य प्रदेश की बात करें तो सूबे में एक ट्रफ लाइन और साइकोनिक सर्कुलेशन के एक्टिव होने से झमाझम बारिश का माहौल बन रहा है। इन सिस्टमों के प्रभाव से सूबे के सिवनी, मंडला बैतूल, हरदा, डिंडोरी और बालाघाट जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। सूबे के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान है। स्थानीय मौसम कार्यालय के मुताबिक, गुना, शिवपुरी, शहडोल, कटनी, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, रतलाम, भोपाल, विदिशा, सीहोर, देवास, नर्मदापुरम, खंडवा, आगर-मालवा, खरगोन, बड़वानी, छिंदवाड़ा मंदसौर, नीमच, और सागर जिले में हल्की बारिश संभव है।