हिजाब पर विवाद: कर्नाटक की आंच अब त्रिपुरा पहुँची, 10 वी के छात्र की पिटाई पर मचा बवाल

Rashtrabaan

त्रिपुरा, राष्ट्रबाण। कर्नाटक में चल रहे हिजाब पर विवाद के बाद अब इसकी आंच त्रिपुरा तक पहुँच गई है। दरअसल यहां पर स्कूल में हिजाब पहनकर आई एक छात्र का समर्थन करना 10 वी के छात्र को महंगा पड़ गया। छात्र द्वारा हिजाब का समर्थन करने पर स्कूल के छात्रों ने उसके साथ मारपीट कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उसे पूरे स्कूल के सामने पीटा गया। छात्र की पहचान इलियास सरकार सुमन के तौर पर की गई है। आरोप है कि दक्षिणपंथी भीड़ ने इलियास को क्लासरूम से बाहर घसीट लिया और इसके बाद शिक्षकों और छात्रों के सामने ही उसकी पिटाई की गई। पुलिस ने इस मामले में किसी भी धार्मिक ऐंगल के होने से इनकार कर रही है। दरअसल पूरा मामला सिपाही जला जनपद के कोरोईमुरा हायर सेकंड्री स्कूल का बताया जा रहा है। यहां की प्रधानाध्यापक ने मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनने से रोका था। उन्होंने कहा था कि सभी स्टूडेंट प्रॉपर ड्रेस में आएं। वहीं हेडमास्टर के इस आदेश से छात्रों का एक समूह सहमत नहीं था। जानकारी के मुताबिक छात्रों ने प्रिंसिपल के कमरे में घूसकर तोड़फोड़ की। रिपोर्ट में कहा गया है कि तोड़फोड़ करने वाले छात्रों में पीड़ित भी शामिल था।

- Advertisement -

क्या है पूरा मामला…

- Advertisement -

दरअसल स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रियतोश नंदी ने शिक्षकों के साथ बैठक के बाद निर्देश दिए गए थे कि सभी स्टूडेंट प्रॉपर यूनिफॉर्म में क्लास आएं। हालांकि अल्पसंख्यक समुदाय की कुछ लड़कियों ने कहा था कि अपनी धार्मिक मान्यता की वजह से बिना हिजाब के नहीं आ सकतीं। हिजाब के लिए पूर्वोत्तर के कई राज्यों में विवाद हो रहा है। नंदी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद से ताल्लुक रखने वाले कुछ लोगों ने हाल ही में उनसे मुलाकात की थी और कहा था कि हिजाब पर रोक लगाई जाए। स्कूल में जब लड़कियां हिजाब पहनकर पहुंच रही थीं तो कुछ छात्र भी भगवा गमछा लपेटकर क्लास गए थे। जब प्रिंसिपल ने उन्हें रोका तो उन्होंने कहा कि जब सभी स्टूडेंट यूनिफॉर्म में आएंगे तभी वह भी नियमों का पालन करेंगे।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!