Haidrabaad News: घर से टहलने निकली मां और बेटी को कार ने कुचला

Rashtrabaan
Highlights
  • कार चालक मौके से हुआ फरार, मां-बेटी की मौके पर मौत

हैदराबाद, राष्ट्रबाण। हैदराबाद में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां सुबह टहलने निकली मां और बेटी को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मां और बेटी दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। घटना नरसिंगी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मुख्य सड़क की बताई जा रही है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नरसिंगी पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां मंगलवार की सुबह तीन महिलाएं सड़क पर ही टहल रही थीं। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मां और बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक अन्य महिला घायल हो गई।

- Advertisement -

कार छोड़कर भागा चालक
घटना के बाद कार चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया जबकि घायल महिला को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने बताया कि चालक को पकडऩे के प्रयास जारी हैं तथा सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!