जबलपुर, राष्ट्रबाण। जबलपुर में रानी यूनिवर्सिटी से एक रोचक मामला सामने आया है या ये कहें कि यूनिवर्सिटी की लापरवाही का नतीजा अब छात्रों को भुगतना पड़ सकता है। दरअसल यूनिवर्सिटी द्वारा टाइम टेबल जारी कर देने के बाद भी परीक्षा लेना ही भूल गए। लापरवाही के बाद मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दरअसल रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी ने करीब 20 दिन पहले एमएससी कंप्यूटर साइंस फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित करने के लिए टाइम टेबल घोषित कर दिया था। छात्रों ने बताया, ‘मंगलवार (5 मार्च) से होने वाली परीक्षा के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। जब छात्र मंगलवार सुबह विश्वविद्यालय पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि कोई परीक्षा नहीं है और यूनिवर्सिटी ने क्वेश्चन पेपर भी तैयार नहीं किए थे। एक छात्र ने कहा, ‘हमने परीक्षा में शामिल होने के लिए पूरी रात पढ़ाई की लेकिन जब हम यूनिवर्सिटी पहुंचे तो हमें बताया गया कि प्रशासन इसे भूल गया है।’ यूनिवर्सिटी के इस लापरवाही को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता आंखों में काली पट्टी बांधकर कुलपति से मिलने पहुंचे, जहां जानकारी लगी कि कुलपति सभी विभाग प्रमुख और कुलसचिव के साथ सभा भवन में बैठक कर रहे है। एनएसयूआई जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कार्यकर्ता बैठक में पहुंच गए और कुलपति का सामने जमीन पर बैठकर धरना दे दिया। एनएसयूआई के हंगामे के चलते बैठक को रद्द कर दिया गया। जिसके बाद सभी विभाग प्रमुख अपने-अपने कार्यालय चले गए। एनएसयूआई संगठन के नेता सचिन रजक ने कहा, ‘यह यूनिवर्सिटी प्रशासन की लापरवाही का एक गंभीर मामला है। वे परीक्षा आयोजित करने के लिए जरूरी डेटशीट और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को कैसे भूल सकते हैं। छात्रों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन उन्हें बेवकूफ बना दिया गया। यह किसी छोटे स्कूल या कॉलेज का नहीं बल्कि एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय का मामला है।’
Jabalpur News: तारीख का कर दिया ऐलान, टाइम टेबल भी कर दिया जारी, फिर एग्जाम लेना भूल गई यूनिवर्सिटी
