चोरों ने मंदिर में बोला धावा, चार लाख की नकदी लेकर फरार : दान पेटी तोड़कर नकदी और सिक्के समेट ले गए बदमाश; सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पुलिस जांच में जुटी

Rashtrabaan

सिवनी, राष्ट्रबाण। सिवनी जिले के छपारा स्थित प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात हुई। चोरों ने मंदिर का गेट तोड़कर वहां रखी दान पेटी को निशाना बनाया और उसमें रखे करीब चार लाख रुपये लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में चोरों की गतिविधियां कैद हो गईं हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर इत्मीनान से दान पेटी तोड़ते हुए उसमें रखी नकदी निकाल रहे हैं। जब पैसों को रखने के लिए बोरी कम पड़ गई, तो चोरों ने मंदिर में रखी नारियल की बोरी का इस्तेमाल किया और उसमें बाकी नोट और सिक्के भरकर ले गए।

- Advertisement -

घटना का खुलासा सुबह हुआ, जब पुजारी ने मंदिर का गेट टूटा हुआ और दान पेटी खाली देखी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में जुटी है। मंदिर प्रशासन और स्थानीय नागरिकों ने घटना की कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि इस प्रकार की वारदातें धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

- Advertisement -
error: Content is protected !!