इंफाल, राष्ट्रबाण। मणिपुर में पिछले 64 दिनों से दो समुदायों के बीच हिंसा लगातार जारी है। इसी बीच मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले में गुरुवार को सुबह स्कूल के बाहर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कि यहां एक दिन पहले ही स्कूल खोले गए हैं। हालात को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा इंटरनेट पर बैन 5 दिन तक और बढ़ा दिया गया है। गौरतलब है कि मणिपुर राज्य में पिछले 64 दिनों से कुकी और मैतेई समुदाय के लोगों के बीच हिंसा लगातार जारी है। अब तक 135 से ज्यादा लोग इस हिंसा में अपनी जान गंवा चुके हैं और 400 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं।
राज्य सरकार ने दिए थे स्कूल खोलने के आदेश
मिली जानकारी अनुसार मणिपुर सरकार ने 8वीं तक के स्कूल खोलने के आदेश जारी किए थे। वहीं 9वीं से 12वीं तक के स्कूल और कॉलेजों को अभी नहीं खोला गया है। इन स्कूलों में राहत कैंप लगे हैं। शिविरों में लगभग 50 हजार से ज्यादा लोग रह रहे हैं। वहीं राज्य के 16 में से 5 जिलों से कफ्र्यू हटा दिया गया है। बता दें कि अभी 11 जिलों में शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक का कफ्र्यू जारी रहेगा।
हथियार लूटने की कोशिश में एक व्यक्ति की मौत
हिंसा के बीच मणिपुर के थोउबल जिले में मंगलवार को भीड़ ने भारतीय रिजर्व बटालियन के कैंप पर हमला कर दिया था और हथियार चुराने की कोशिश भी की थी। इसी दौरान भीड़ और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हो गई। वहीं हथियारों से लैस भीड़ ने ओपन फायर किया, जिसके जवाब में सेना को गोली चलानी पड़ी थी। इसी बीच फायरिंग में 27 साल के एक शख्स की मौत हो गई। बता दें कि भीड़ ने कैंप तक आने वाले कई रास्तों को ब्लॉक कर दिया था, जिससे अतिरिक्त सुरक्षाबल वहां न पहुंच सके। फोर्सेस किसी तरह आगे बढ़ पाईं। इस बीच भीड़ ने जवानों की गाड़ी को भी आग लगा दी।
मणिपुर हिंसा: स्कूल के बाहर महिला को गोली मारी
Highlights
- इंटरनेट सर्विस पर 5 दिन तक बढ़ाया गया बैन, एक दिन पहले ही खुले थे 8वीं तक के स्कूल
Leave a comment
Leave a comment