खाटू धाम पद यात्रा पर हमले के बाद तनाव, नूहं जैसी हिंसा भड़काने का प्रयास

Rashtrabaan

अलवर, राष्ट्रबाण। राजस्थान के अलवर में खाटू धाम पद यात्रा में कुछ असामाजिक संगठन द्वारा पथराव कर दिया गया। घटना के बाद तनाव जैसे हालात हैं। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मोर्चा संभाल लिया है। वहीं अलवर में हुई इस घटना के बाद लोगों का कहना है कि क्या हरियाणा के नूंह की तरह राजस्थान के अलवर में भी माहौल बिगाड़ने की साजिश रची जा रही है? दरअसल घटना के बाद आरोप है कि दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने यात्रा में बाधा डाली। धार्मिक पोस्टर को फाड़कर पैरों से कुचला और विरोध करने पर बस चालक को पीट डाला। इसके बाद हिंदूवादी संगठन और यात्रा में शामिल लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने थाने का घेराव करके जमकर नारेबाजी की और पुलिस से सख्त ऐक्शन की मांग की। दरअसल, रामगढ़ कस्बे में हर साल की तरह छोटी बावड़ी से पदयात्रा खाटू रींगस के लिए रवाना हुई। डीजे पर बाबा के भजन बज रहे थे तो भक्त पीछे-पीछे पैदल चल रहे थे। चौकी बास के पास बाइक पर आए तो दो लोगों ने यात्रा रोक दी। उन्होंने यात्रा में शामिल बस के आगे बाइक लगा दी। जब बस चालक ने बाइक हटाने के लिए कहा तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पोस्टर को पैरों से कुचला गया। घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisement -

हिंदू संगठन के लोगों ने किया थाने का घेराव

- Advertisement -

जैसे ही घटना की भनक कस्बे में फैली तो श्याम सखा मंडल और हिंदू संगठन के लोग भारी संख्या में थाने का घेराव करने पहुंच गए। हिंदू संगठन के लोगों ने रामगढ़ विधायक साफिया खान व मेवात विकास बोर्ड चेयरमैन जुबेर खान के खिलाफ थाने के बाहर जमकर नारेबाजी की। श्याम सखा मंडल के अध्यक्ष जवाहर तनेजा की शिकायत पर पुलिस ने धार्मिक भावना भड़काने और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!