हरियाणा के नूंह में साम्प्रदायिक विवाद के बाद दिल्ली-नोएडा में भी तनाव, पुलिस अलर्ट मोड में

Rashtrabaan

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। हरियाणा के नूंह में भड़के साम्प्रदायिक विवाद के बाद अब दिल्ली, नोएडा में टेंशन बड़ गई है। दरअसल नूंह हिंसा के खिलाफ बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) ने दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन का प्लान बनाया है। हालात को देखते हुए सभी जगहों पर पुलिस अलर्ट हो गई है और सुरक्षा बढ़ा दी है। बॉर्डरों पर बैरिकेडिंग कर वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि दिल्ली की सुरक्षा और सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने के किसी भी प्रयास से सख्ती से निपटा जाएगा।जानकारी के अनुसार, मेवात के नूंह में हिंदुओं पर हमले के विरोध में हिंदू संगठन बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद आज राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने आज गाजियाबाद की नवयुग मार्केट में भी जोरदार प्रदर्शन करते हुए विशाल यात्रा निकली। इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि दिल्ली से सटे पड़ोसी राज्य हरियाणा के कुछ जिलों में साम्प्रदायिक हिंसा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और जहां आवश्यक हो वहां अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं। इस बीच, राजधानी दिल्ली में अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में सांप्रदायिक झड़पों के बाद अलर्ट जारी होने के दृष्टिगत दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को ही राजधानी में गश्त बढ़ा दी थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस पड़ोसी राज्यों के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में होने वाली घटनाओं पर नजर रखती है, जिनका राष्ट्रीय राजधानी पर असर पड़ सकता है। गौरतलब है कि एक समुदाय विशेष के लोगों की बेकाबू भीड़ ने सोमवार को नूंह-मेवात क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली गई बृजमंडल यात्रा को रोके जाने के लिए पथराव के बाद आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोहना, पलवल तक हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है और डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को कहा कि भीड़ ने देर रात एक मस्जिद पर हमले में एक इमाम की हत्या कर दी, एक रेस्टोरेंट में आग लगा दी और दुकानों में तोड़फोड़ की, क्योंकि हरियाणा के नूंह में शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा पड़ोसी गुरुग्राम में फैल गई।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!