बालाघाट, राष्ट्रबाण। सोमवार को बेरोजगार छात्र-छात्राओं ने बालाघाट जिले के लालबर्रा महाविद्यालय के प्रवेश द्वार के सामने बैठकर शेडमेप द्वारा 18 पदों के लिए आउटसोर्स भरती का खुलकर विरोध किया। इस संबंध में भर्ती प्रक्रिया का विरोध कर रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा किसी प्रकार का प्रचार-प्रसार नहीं किया गया और गुपचुप तरीके से अपने चहेतों को जानकारी देकर आवेदन करवाने के आरोप लगाये।
यहां तक कि अपने लोगों को नौकरी दिलाने के उद्देश्य से जनप्रतिनिधियों के सोर्स लगवाए गए, एक तरीके से 18 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए धांधली करने के आरोप लग रहे हैं। जिस भर्ती प्रक्रिया को खारिज कर पुनः नए सिरे से भरती किए जाने की मांग बेरोजगार छात्र-छात्राओं द्वारा की गई एवं इस आशय का ज्ञापन तहसीलदार कन्हैयालाल टेकाम को सौंपा गया।
इस मामले में महाविद्यालय प्राचार्य सुरेंद्र कुमार खंडायत ने कहा कि छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं, प्रचार- प्रसार के लिए मैं अधिकृत नहीं था फिर भी मेरे द्वारा जन भागीदारी समिति के सदस्यों को जानकारी देते हुए ग्रुप में लिंक डाली गई थी, वहीं प्राचार्य की बातों का खंडन करते हुए जन भागीदारी समिति के सदस्य हिमालय टेंभरे ने बताया कि केवल 8 घंटे पूर्व प्राचार्य द्वारा लिंक डाली गई जिसका विवरण नहीं डाला गया था।
कई बार तो लोग लिंक देख ही नहीं पाते, ऐसे में 18 पदों पर होने वाली आउटसोर्स भर्ती का क्षेत्रीय बेरोजगार लोगों को पता नहीं चल पाया। जबकि आउटसोर्स भरती के माध्यम से स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देते हुए रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। हालांकि हो रहे विरोध की जानकारी प्राचार्य द्वारा शेडमेप को दिए जाने की बात कही जा रही है, इसके बाद शायद यह भरती नए सिरे से होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
इनका कहना है
महाविद्यालय में अलग-अलग पदों में 18 नियुक्तियां आई थी, किसी को भी कोई जानकारी नहीं दी गई। यह भरती को निरस्त कर पुनः विज्ञप्ति जारी कर नए सिरे से भरती हो, 7 दिन के अंदर यह भरती को निरस्त कर पुनः नए सिरे से भर्ती नहीं की जाएगी तो हम भूख हड़ताल पर बैठेंगे, 12वीं बेस पर भी कोई छात्र-छात्राओं को यदि वैकेंसी के लिए आवेदन करते तो उनकी भर्ती हो सकती है।
-अंकित पिपलोद, पूर्व नगर अध्यक्ष एनएसयुआई
मैं इस कॉलेज का लास्ट ईयर का पॉलिटिकल साइंस का छात्र हूं, गुपचुप तरीके से 18 पदों की भर्ती हो गई, जिसकी सूची आने वाली है। इसकी सूचना छात्र-छात्राओं को होती तो हम में से कोई भी भाई-बहन यहां कॉलेज में फॉर्म भरकर इस वैकेंसी का लाभ ले सकते हैं।
-तबरेज खान, छात्र
मैं इस कॉलेज की छात्रा हूं, कॉलेज छात्रावास के लिए भर्ती निकली है। हम लोग आवेदन करते योग्यता अनुसार चयन होता। घूसखोरी से भर्ती हुई है, यह भरती दोबारा होना चाहिए।
-प्रज्ञा मनघटे, छात्रा
लालबर्रा क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ हुआ है, आउटसोर्स भर्ती प्रक्रिया में धांधली की गई है। प्राचार्य के द्वारा अपने-अपने लोगों को जानकारी देकर उनको इंटरव्यू में भेजकर भर्ती कराई गई है। वर्तमान में जो 18 पदों पर भर्ती हुई है उसे निरस्त हो। बाकी बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है। कन्या छात्रावास की व्यवस्था ही सही नहीं है अभी वहां बैठने की व्यवस्था नहीं है। पहले ही भर्ती करके शासन के रूपयों का दुरुपयोग किया जा रहा है।
-शुभम तिवारी, पूर्व नगर अध्यक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
मुझे बच्चों द्वारा जानकारी मिली, उनके द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। महाविद्यालय छात्रावास में जो आउटसोर्स की भर्ती हुई है उसकी किसी को जानकारी नहीं है। मुझे भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस भर्ती का ना तो स्टाफ को जानकारी है और ना ही किसी छात्र को। इंटरव्यू भी गोपनीय तरीके से करवा लिया गया। प्राचार्य ने अपने कुछ करीबी लोगों को इसकी लिंक एवं इंटरव्यू की जानकारी दी, हमारी मांग है कि यह भर्ती निरस्त होकर पुनः निष्पक्ष तरीके से भरती करें।
-हिमालय टेम्भरे, जनभागीदारी समिति सदस्य
विगत दिनों शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा में शेडमेप के माध्यम से कुछ पदों की आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती हुई है। शेडमेप एक ऐसी संस्था है जिसे हम मांग पत्र प्रस्तुत करते हैं, जो हमें कुशल, अकुशल, अर्धकुशल मजदूर और कर्मचारी उपलब्ध कराती है। महाविद्यालय में जो छात्रावास वर्तमान में संचालित नहीं है उसके लिए कर्मचारियों की उपलब्धता के लिए उसको हमने मांग पत्र प्रस्तुत किया, शेडमेप ने एक अपनी वेबसाइट में विज्ञापन निकाला, लिंक प्रसारित किया और उस लिंक के माध्यम से आवेदकों ने आवेदन किया, 12 दिसंबर को भोपाल में उसका इंटरव्यू हुआ है।
-सुरेंद्र कुमार खंडायत, प्रभारी प्राचार्य महाविद्यालय लालबर्रा,
शासकीय महाविद्यालय छात्रावास में विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया को लेकर मुझे जानकारी दिया गया है। बच्चों के नजरों में इसमें कुछ अनियमितता है। इस जानकारी को कॉलेज व छात्रावास में भर्ती में अनियमितता हुई है ऐसा ज्ञापन मुझे सौंपा गया है। छात्र हित में जो भी हो अच्छा हो यह प्रयास करेंगे।
-कन्हैयालाल टेकाम, तहसीलदार लालबर्रा