Balaghat News : सिर्फ अनुभा की हिना!

Rashtrabaan
Highlights
  • अनुभा मुंजारे का ग्राफ बढ़ाने कांग्रेस के वरिष्ठ और निष्ठावान कार्यकर्ता की हो रही अनदेखी
  • पहले भी विधानसभा चुनाव में मुंहकी खा चुकी है अनुभा

सिवनी, राष्ट्रबाण। बालाघाट जिले में कांग्रेस भले ही मरणासन्न अवस्था मे हो लेकिन उसके बाद भी गुटबाजी चरम पर हैं। लोग अपना ग्राफ बढ़ाने के लिए पूरी पार्टी के अस्तित्व को दांव पर लगाने से नहीं चूक रहे हैं।
वर्तमान में लांजी विधायक हिना कावरे अपने कद को बढ़ाने के लिए अपने ही वर्षो पुराने कार्यकर्ताओं का अपमान करने और कांग्रेस में जुमे-जुमे आई अनुभा का ग्राम बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि लांजी विधायक सिर्फ अनुभा मुंजारे को तजब्बो दे रही हैं जिससे वरिष्ट और निष्ठावान कार्यकर्ताओ में आक्रोश पनप रहा हैं। हिना के इस व्यवहार से पार्टी में अंतरकलह और गुटबाजी बढ़ रही हैं जिसका नुकसान कांग्रेस को आने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।

- Advertisement -

बता दें कि कांग्रेस में अनुभा के आने के बाद पार्टी में आपसी लड़ाई तेज हो गई हैं। अनुभा के द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं का अपमान पहले भी अखबारों की सुर्खियां बटोर चुका हैं। राजनैतिक सूत्रों की माने तो हिना का अपना कद बढ़ाने के लिए वह सिर्फ अपनी सीट को सुतक्षित करते हुए बाकी की सीटों पर कमजोर प्रत्याशी को दावेदारी के लिए उकसा रही हैं जिससे वह एक तीर से दो शिकार कर लेंगी। पहला बालाघाट में वह लगातार जीत हासिल करने वाली पहली महिला नेत्री होगी तो दूसरा वह जिले में अपना दबदबा कायम रखते हुए महाकौशल क्षेत्र में बड़े नेता के रूप में स्थापित करने में भी सफल हो जाएगी।

- Advertisement -

अनुभा पहले भी हार चुकी है विस चुनाव
एक तरफ हिना कावरे अनुभा मुंजारे को कांग्रेस में लाकर एक लहर बनाना चाहती है कि अनुभा लोकप्रिय नेता है इसलिए इस चुनाव में उन्हें जीत जरूर मिलेगी। लेकिन यह सर्फ शेखचिल्ली वाली बातें प्रतीत होती हैं। जानकार बताते हैं कि इसके पूर्व भी अनुभा विधानसभा चुनाव में मुंहकी खा चुकी हैं। अब सवाल यह उठता है कि अगर अनुभा लोकप्रिय हैं तो जनता ने उन्हें बार-बार नकार क्यो दिया। उनकी लोकप्रियता एक समय मे थी जब जनता ने स्वीकार करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष बना कर सेवा का मौका दिया लेकिन वह कोई करिश्मा नहीं दिखा सकी और उसके बाद से जनता ने लगातार अनुभा को नकार दिया।

- Advertisement -

अनुभा को टिकिट मिली तो दूरी बना लेंगे निष्ठावान कार्यकर्ता
पार्टी में वर्षो से दरी फट्टी उठा कर पार्टी की सेवा करने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी के लिए अनुभा को पचाना आसान नही होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर कांग्रेस अनुभा को टिकिट देती है तो पार्टी के कार्यकर्ता हेलीकॉप्टर से आने वाले (हवा में आ कर चुनाव लड़ने वाले) नेताओं के लिए सिर्फ मेहनत कर नेता बनने वाले मजदूर कहलायेंगे और उससे वह अपने आपको अपमानित और ठगा हुआ महसूस करेंगे। यही वजह है कि अनुभा के नाम पर कांग्रेस में विरोध के स्वर तेजी से उठेंगे।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!