बैतूल, राष्ट्रबाण। एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की टीम ने बुधवार को एक कार से अवैध गांजे की खेप बरामद की है। भारी मात्रा में पकड़ाए इस गांजे की खेप की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही एक आरोपी को पकड़ा गया है। दरअसल मुखबिर की सूचना पर कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने यह कार्यवाही की है। एनसीबी को सूचना मिली थी कि नागपुर की ओर से एक कार में गांजे की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। इस पर ब्यूरो के इंटेलिजेंस ऑफिसर संदीप भदौरिया के नेतृत्व में टीम के चार सदस्य इंदौर से बैतूल के मिलान पुर टोल प्लाजा पहुंचे थे। मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम में कार की निगरानी शुरू की, जैसे ही गाड़ी खंबारा टोल प्लाजा पहुंची टीम सतर्क हो गई। फिर जैसे ही कार मिलानपुर टोल प्लाजा पहुंचा टीम ने गाड़ी में सवार एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। चैकिंग में कार की डिक्की से 40 पैकेट में भरा हुआ गांजा जब्त किया गया। टीम ने कार को भी जब्त किया है।
कार में लिखा है एडवोकेट..
इस कार्यवाही में खास बात यह है की जब्त गाड़ी पर एडवोकेट का स्टीकर लगा हुआ है। वहीं पकड़ा गया आरोपी भी काला कोट पहने हुए था। आरोपी के इंदौर का होने का संदेह है। उससे पूछताछ की जा रही है। वह किसे और कहां गांजे की डिलवरी देने का रहा था, इसकी पड़ताल चल रही है। फिलहाल ब्यूरो के अधिकारियों में इस मामले में कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया है। पकड़े हुए आरोपी को आज ही बैतूल कोर्ट में पेश किया जाएगा।