राजस्थान के नए सीएम भजन लाल शर्मा ने अपने 56वे जन्मदिन पर ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, मुख्यमंत्री के साथ दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने ली शपथ

Rashtrabaan

जयपुर, राष्ट्रबाण। राजस्थान में अब भजन लाल शर्मा के रूप में नया मुख्यमंत्री मिल गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार 15 दिसंबर को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल कलराज मिश्र ने भजन लाल शर्मा, दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को शपथ दिलाई। राजधानी जयपुर के अल्बर्ट हाल के सामने आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। शपथ लेने से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर में पहुंचे। शपथ ग्रहण से पहले गोविंददेव जी के दर्शन किए। पत्नी गीता देवी के साथ आराध्य गोविंददेवजी की पूजा-अर्चना की। आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का 56वां जन्मदिन भी है। राज्य के 14वें मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बनें है।

- Advertisement -

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने भी ली शपथ…

- Advertisement -

दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा भी डिप्टी सीएम के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल कलराज मिश्र पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी मौजूद रहे। गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी समारोह में शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह राजधानी जयपुर में अल्बर्ट हॉल के बाहर सुबह 11:15 बजे शुरू हो गया था। समारोह में बड़ी संख्या लोग शामिल हुए। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जयपुर के प्रमुख मार्गों पर विशेष सजावट की गई। आज पर्यटकों के लिए अल्बर्ट हॉल में प्रवेश पूर्णतः बंद रहा।

error: Content is protected !!