साइक्लोन मिचौंग का असर अब चेन्नई में भी…90 किलोमीटर प्रति घँटे की रफ्तार से चल रही हवाएं, जलमग्न हुआ चेन्नई

Rashtrabaan

चेन्नई, राष्ट्रबाण। साइक्लोन मिचौंग का असर अब चेन्नई में भी देखने को मिल रहा है। दरअसल बंगाल की खाड़ी से 2 दिसंबर को उठा साइक्लोन मिचौंग आंध्र प्रदेश पहुंच गया है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, ठीक दोपहर 1 बजे यह आंध्र प्रदेश के बापटला में नेल्लोर-मछलीपट्‌टनम के बीच लैंडफॉल कर गया। हवाएं 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही हैं, जो 110 KMPH तक पहुंच सकती हैं। तूफान का असर 4 बजे तक रहेगा। साइक्लोन को लेकर आंध्र प्रदेश में हाई अलर्ट है। राज्य सरकार ने तिरुपति, नेल्लोर, प्रकाशम, बापटला, कृष्णा, पश्चिम गोदावरी, कोनसीमा और काकीनाड़ा जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। 9 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित इलाकों में भेजा गया है। इन 8 जिलों में NDRF और SDRF की 5-5 टीमें तैनात हैं। कोस्ट गार्ड, आर्मी और नेवी के जहाज और एयरक्राफ्ट स्टैंडबाय पर हैं। तमिलनाडु में मंगलवार को बारिश में कमी आई। हालांकि चेन्नई शहर बारिश की वजह से पूरी तरह डूब गया है। रविवार से अब तक एक बच्चे समेत 9 लोगों की मौत हो चुकी है। 16 घंटे से बंद चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन शुरू हो गया है। 4 नवंबर को रनवे पर पानी भरने की वजह से करीब 70 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी थीं। 30 फ्लाइट्स बेंगलुरु डायवर्ट किए गए थे।

- Advertisement -
error: Content is protected !!