शहडोल, राष्ट्रबाण। पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन में शहडोल पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबारियों पर कड़ी कार्यवाहियां जारी हैं। इसी क्रम में शहडोल पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध एक और बडी कार्यवाही करते हुए थाना देवलोंद में47.6 किलोग्राम गांजा जप्त कर उल्लेखनीय कार्यवाही की गई है।
15 जून 24 को मुखबिर सूचना के आधार पर थाना देवलोंद पुलिस द्वारा ग्राम सुखाड बुडवा कुदरी रोड हनुमान मंदिर के पास नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग लगाई गई थी। वाहन क्र0 एमपी 17 सीसी 6894 कारको चेकिंग हेतु पुलिस बल के द्वारा रूकाया गया। पूछताछ में वाहन में सवार चालक ने अपना नाम महफूज खान पिता मो अफजल खान निवासी वार्ड नंबर 3 मनगंवा थाना मनगंवा रीवा का रहने वाला बताया एवं फ्रंट सीट में रौनक हुसैन पिता बसीर हुसैन निवासी मनगंवा रीवा का रहने वाला बताया गया। पुलिस ने जब कार की डिग्गी खुलवाकर देखा तो उस पर उसमें छोटे-बड़े पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ पाया गया।
पुलिस ने मादक प्रदार्थ को जप्त कर महफूज खान पिता अफजल खान निवासी वार्ड नंबर 3 मनगंवा रीवा, रौनक हुसैन पिता मोहम्मद वसीर हुसैन निवासी वार्ड नंबर के विरूद्ध धारा 8, 20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दोनों आरोपियों के पास से 47 किलो 630 ग्राम गांजा जिसकी कीमत लगभग 5,00,000 रूपये, Renault Kwid क्र. एमपी 17 सीसी 6894 और 1 लाख रूपये कैश जप्त किया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक डीके दाहिया,उनि हरिभान सिंह परस्ते, सउनि इंद्रलाल पुरी प्र.आर. 460 भरत शुक्ला, 461 दिनेश शुक्ला, आर 610 दीपक रावत, 788 सतीष मिश्रा, 306 अभिषेक तिवारी, आर 822 शैलेन्द्र पाटले एवं साइबर सेल की टीम आरक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।