बालाघाट, राष्ट्रबाण। पुलिस अधीक्षक बालाघाट समीर सौरभ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट विजय डाबर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वारासिवनी अरविंद श्रीवास्तव के निर्देशन में जिले में अपराधियों एवं माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाने निर्देशित किया गया था, जो इस तारतम्य में 4 जुलाई 2023 को मुखबिर से सूचना मिली की सर्राटी नदी के पास दो व्यक्ति अधिक मात्रा में कच्ची शराब बेचने के लिए रखे हुए हैं। तत्काल पुलिस टीम को रवाना किया गया, जो दो व्यक्ति परसाड़ी से पैदल जरीकेन लेकर आ रहे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे नाम पूछने पर अपना नाम (1) मघन उर्फ धनराज पिता कुंजीलाल मौरधवरे जाति ढीमर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मुरझड़, (2) भरतलाल पिता शिवचरण कुमले जाति ढीमर उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम मुरझड़ का बताया जरीकेन को खोलकर देखा गया तो जरीकेन में 15 -15 लीटर के 4 केन कुल 60 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमत लगभग 6000 रुपये की भरी हुई, 6 खाली बॉटल व 1 स्टील ग्लास रखे हुए थे। आरोपी द्वारा अधिक मात्रा में शराब बिक्री के लिए ले जाने का अपराध घटित करने से आरोपी को थाना लालबर्रा के अपराध क्रमांक 223/ 23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लालबर्रा अमित भावसार, प्रधान आरक्षक गजेंद्र पटले, सुनिल बिसेन, रविंद्र बिसेन, आरक्षक तारेनद्र बिसेन, निरंकार भलावी, हेमंत बसेने की सराहनीय भूमिका रही।
Balaghat News: घर में बिक रही थी महुआ शराब
Highlights
- पुलिस दो आरोपियों को किया गिरफ्तार