राज्यसभा सीट पर उपचुनाव तीन सितंबर को, एमपी राजस्थान समेत 9 राज्यों की 12 सीटों पर होंगे मतदान

Rashtrabaan

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। भारतीय निर्वाचन आयोग ने 9 राज्यों की 12 राज्य सभा सीटों पर चुनाव की घोषणा कर दी है। इनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार, असम, त्रिपुरा, तेलंगाना और उड़ीसा की 12 सीटों पर चुनाव होंगे। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार, 14 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। वहीं 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन होगा। इसके बाद 22 अगस्त को स्क्रूटनी होगी।

- Advertisement -

नामांकन वापसी 26 अगस्त तक

मध्य प्रदेश, असम, महाराष्ट्र और त्रिपुरा में उम्मीदवारों को नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 26 अगस्त होगी। जबकि राजस्थान, हरियाणा, बिहार, तेलंगाना और उड़ीसा में नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 27 अगस्त तय की गई है। इन सभी सीटों पर 3 सितंबर को मतदान होगा और 3 सितंबर को ही शाम 5:00 बजे नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

- Advertisement -

वेणुगोपाल के सांसद बनने से खाली हुई राज्यसभा सीट

बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल केरल की अलाप्पुझा लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं। वे राजस्थान से राज्यसभा सांसद भी रहे। उनका कार्यकाल जून 2026 तक था। लेकिन, लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद राजस्थान की एक राज्यसभा सीट खाली हो गई। राज्यसभा सीट खाली होने के बाद 6 महीने के भीतर राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव होगा। ऐसे में राज्यसभा सीट के लिए कांग्रेस और भाजपा एक बार फिर आमने सामने होने वाले है।

संख्या बल में भाजपा का पलड़ा भारी

बता दें कि राज्यसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में भाजपा का पलड़ा भारी है। प्रदेश में भाजपा के 115 विधायक हैं जबकि कांग्रेस और गठबंधन के विधायकों की संख्या 74 है। इनमें कांग्रेस के 69, भारत आदिवासी पार्टी के 4 और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का 1 विधायक शामिल है। निर्दलीय विधायकों में चंद्रभान सिंह आक्या और यूनुस खान सत्ताधारी पार्टी के साथ हैं। इस लिहाज से राज्यसभा उपचुनाव में भाजपा मजबूत स्थिति में है। ऐसे में कांग्रेस की सीट भाजपा के खाते में जाने की संभावना है। राज्यसभा के लिए होने वाले उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत होने पर कांग्रेस की एक सीट कम हो जाएगी।

- Advertisement -
error: Content is protected !!