सत्यपाल मलिक के घर सीबीआई की रेड, छापेमार कार्यवाही पर भड़के मलिक, बोले- तानशाह परेशान कर रहा है

Rashtrabaan

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। किसान अंदोलन का समर्थन कर रहे जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर गुरुवार सुबह सीबीआई द्वारा रेड कार्यवाही की गई है। दरअसल सीबीआई द्वारा सत्यापाल मलिक के घर पर कीरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में हुए घोटाले से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही हैं। ऐसे में सत्यपाल मलिक ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। और कहा है कि सीबीआई ने उनके घर पर यह छापेमारी ऐसे वक्त में की है, जब वह बीमार होने के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। सत्यपाल मलिक ने कहा कि वह पिछले 3-4 दिनों से बीमार हैं। दरअसल बिना नाम लिए सत्यपाल ने नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया है।मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह सीबीआई की गाजियाबाद शाखा की पांच सदस्यीय टीम सत्यपाल मलिक के पैतृक गांव पहुंची। टीम ने सतपाल मलिक के पारिवारिक लोगों से पूर्व राज्यपाल की संपत्ति का ब्यौरा जुटाया। इसके बाद टीम ने सत्यपाल मलिक के मकान के फोटो लिए। इस दौरान सत्यपाल मलिक के पारिवारिक भाई सत्यवीर मलिक ने फोन से टीम की सत्यपाल मलिक की बात कराई। बताया जाता है कि टीम ने सत्यपाल मलिक से संपत्ति के बारे में जानकारी जुटाई और उनका कुशल क्षेम जाना। अभी भी टीम हिसावदा गांव में डेरा जमाए हुए है। वहीं, पूर्व गवर्नर के मकान पर सीबीआई पहुंचने के बाद गांव में हड़कंप जैसी स्थिति बनी हुई है।

भड़के सत्यपाल, ट्वीट कर निकाली भड़ास…

सत्यपाल मलिक ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘पिछले 3-4 दिनों से मैं बीमार हूं ओर अस्पताल में भर्ती हूं। इसके वावजूद मेरे मकान में तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाए जा रहें हैं। मेरे ड्राइवर, मेरे सहायक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है। मैं किसान का बेटा हूं। इन छापों से घबराऊंगा नहीं। मैं किसानों के साथ हूं।’ इस तरह सत्यपाल मलिक ने अपने इरादे जाहिर कर दिए कि वह किसान आंदोलन का समर्थन करते रहेंगे। बता दें कि सत्यपाल मलिक ने इससे पहले 2020-21 में हुए किसान आंदोलन का भी समर्थन किया था और सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

error: Content is protected !!