Chhindwara News: छिंदवाड़ा में सीएम मोहन यादव के समक्ष 50 से अधिक कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल, कमलनाथ के गढ़ में हुआ बड़ा फेरबदल

Rashtrabaan

छिंदवाड़ा, राष्ट्रबाण। लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश भर दलबदल की राजनीति ने जोर पकड़ लिया है। ऐसे में अपने एक दिवसीय दौरे ओर छिंदवाड़ा पहुँचे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कमलनाथ के गढ़ में बड़ी सेंधमारी की है। ददरअसल मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने कांग्रेस के 50 से अधिक कांग्रेसियों ने भाजपा का दामन थामा है। जबकि इसके पहले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ को लेकर अटकलों का बाजार काफी गर्म था। ऐसी अफवाह थी कि वह करीब दो दर्जन विधायकों को लेकर भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि कांग्रेस के कई नेताओं ने इसे गलत बताया था। जानकारी के मुताबिक, छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रदेश समिति के महासचिव अज्जू ठाकुर, पांढुर्ना नगर पालिका अध्यक्ष संदीप घाटोडे, 16 सरपंच और 32 अन्य नेताओं ने भगवा दल का दामन थाम लिया है। इस दौरान सीएम मोहन ने अंगवस्त्र सौंप सभी नेताओं का भाजपा में स्वागत किया।

सीएम मोहन यादव ने दिए बड़े संकेत…

दरअसल, बुधवार को सीएम मोहन यादव छिंदवाड़ा पहुंचे थे। वहां उन्होंने रोड शो भी किया। कांग्रेसी नेताओं को भाजपा में शामिल करने के बाद उन्होंने मंच से कहा, ‘कांग्रेस सहित अन्य दलों के लोगों के मन डांवाडोल हो रहे हैं। ये आज नहीं तो कल हमारे परिवार में शामिल होंगे। कोई आज आएगा तो कोई कल आएगा। आने वाले का स्वागत है… क्योंकि हमें भारत का सेवा करना है।’ सीएम मोहन ने कहा, ‘कोई आज आएगा तो कोई कल आएगा।’ ऐसे में इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

छिंदवाड़ा में क्या बोले सीएम मोहन?

सीएम मोहन ने कहा, ‘छिंदवाड़ा जो प्रेम लुटा रहा है, जो हवा बह कर आ रही है, वह अपने आप में ही संकेत दे रही है… मैं आपको एडवांस में बधाई देता हूं। इस बार भाजपा के पक्ष में हनुमान जी की गदा घूमेगी और विजय भी हासिल करेगी। इसे कोई ताकत नहीं रोक सकती।’ मुख्यमंत्री ने रेंजर कॉलेज मैदान में सभा को संबोधित करते कहा कि ‘भाजपा सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना और कन्यादान योजनाएं चलाईं। विपक्षी नेता पूछते थे कि इन योजनाओं के लिए पैसा कहां से लाओगे… लेकिन हमने इसका प्रबंध किया। यह भाजपा की सरकार है, कोई योजना बंद नहीं होगी। हमारी सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है।’

error: Content is protected !!