मुस्लिमों से परेशान हिन्दू परिवार मकान बेचने हो रहे मजबूर, घर पर लागए मकान बिकाऊ के पोस्टर

Rashtrabaan
Highlights
  • मुस्लिम उत्पीड़न के बाद सख्ते में आया बरेली प्रशासन

बरेली, राष्ट्रबाण। बरेली में मुस्लिमों से परेशान हिन्दू परिवार द्वारा अपने घर के बहार मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए हैं। पोस्टरों के चर्चा में आने के बाद बरेली प्रशासन सख्ते में है। दरअसल बरेली जिले में आंवला थाना क्षेत्र के गांव मऊचंदपुर में हिन्दू पक्ष के लोगों ने अपने मकानों के बाहर मकान बिकाऊ हैं के फ्लैक्स लगा दिए। इसमें लिखा है कि मुस्लिमों के उत्पीड़न से कई हिन्दू परिवार गांव छोड़ने को मजबूर हो गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह पोस्टर 12 घरों पर लगे हैं। फ्लैक्स लगे होने के फोटो व वीडियो वायरल होने के बाद। पुलिस और लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। कोतवाल ने उन्हें समझा-बुझाकर फ्लैक्स उतरवा दिए हैं। शिकायत कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह और हिन्दू जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने उच्च अधिकारियों से की है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव मऊचंदपुर में पिछले काफी दिनों से कब्रिस्तान की जगह में बाउंड्रीवॉल के निर्माण को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कब्रिस्तान की जगह को बढ़ाकर बनाया जा रहा है। वह यहां पर रामलीला, जागरण आदि प्रोग्राम करते हैं। दीवार आगे बढ़ाकर लगाने से यह कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे। यहां रायसती देवी का मंदिर भी है और रास्ते की चौड़ाई भी काफी कम है। इसको लेकर पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री तथा एसडीएम को शिकायतें भी की गई थी। ग्रामीणों की शिकायत रही कि पुलिस प्रशासन ने रातों-रात दीवार का निर्माण शुरू करा दिया। उनका कहना है कि हमें न्याय नहीं मिला, इसलिए हम मकान बेचकर गांव से पलायन करने को मजबूर हैं। गांव में पोस्टर लगे होने की खबर मिलते ही रामनगर चौकी प्रभारी लल्लू गिरी पुलिस लेकर मौके पर पहुंच गए। लेखपाल श्री दत्त शर्मा भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की।

error: Content is protected !!