उज्जैन, राष्ट्रबाण। उज्जैन में चैन स्नैचिंग की वारदात लगातार बढ़ते जा रही है। ऐसी ही एक वारदात बुधवार को सामने आई है। यहां बाइक सवार दो शातिरों ने महिला के गले से सोने की चेन लूटने की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने बड़े ही शातिर तरीके से चैन लूटी और भाग खड़े हुए। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के बसंत विहार में रहने वाली ३५ वर्षीय बबीता पोरवाल दूध डेयरी चलाती हैं। दोपहर को बाइक सवार दो युवक दुकान पर पहुंचे थे। एक ने रेनकोट पहन रखा था। उसने 20 रुपये का दूध मांगा और कुछ रुपये गिरा दिये। वहीं बबीता दूध देने के लिए उठी वैसे ही बदमाश ने कहा कि आपके पैसे गिरे पड़े हैं। बबीता दूध देने के बजाय पैसे उठाने के लिये नीचे झुकी, उसी वक्त बदमाश ने गले से डेढ़ तोला वजनी सोने की चेन झपट ली। तभी बबीता का शोर सुनकर परिवार और आसपास के लोग एकत्रित होते, उससे पहले ही शातिर अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर भाग निकला। चैन स्नेचिंग की सूचना नानाखेड़ा थाना पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये, जिसमें दोनों बदमाश दिखाई दे रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। फुटेज में दिख रही बाइक का नम्बर ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही दोनों आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।