Katni News: हथियार के दम पर लुटरे ने दिया लूट को अंजाम

Rashtrabaan
Highlights
  • शर्मा परिवार पर किया प्राणघातक हमला,घायलों का चक रहा उपचार

- Advertisement -

कटनी, राष्ट्रबाण। कटनी जिले में हथियार के दम पर अज्ञात लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना में लुटेरों ने शर्मा परिवार के सदस्यों को घायल कर दिया है। और घर मे रखे सोने चांदी के ज्वेलरी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। घटना सोमवार रात के बताई जा रही है,जहां बेखौफ बदमाशों ने एक दर्दनाक वारदात को अंजाम दिया। मिली जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश के कटनी जिले में अज्ञात बदमाशों ने हथियार के दम पर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पूरा मामला कटनी के आधारकाप इलाके का बताया जा रहा है, जहां बीती रात करीब ढाई बजे अज्ञात हथियारबंद लुटेरों ने लक्ष्मी निवास पर घुसते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया। बतां दें कि बदमाशों ने घर के मालिक मनीष शर्मा उनकी पत्नी पूनम और बच्चे सत्या शर्मा को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचे एएसपी मनोज केडिया, सीएसपी सहित कोतवाली पुलिस बल ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे डॉग-स्कॉट के साथ पंचनामा बनाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

- Advertisement -

सोनी-चांदी लूट कर ले गए शातिर
घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली टीआई अजय सिंह ने बताया कि रात करीब ढाई बजे चार बदमाशों ने आधारकाप स्थित मनीष शर्मा परिवार के घर पर पीछे के दरवाजे से दाखिल होते हुए चाकू से हमला किया और सोना-चांदी लूट कर ले गए। सोना-चांदी कितना था इसका अब तक पता नहीं चल सका है क्योंकि परिजन गंभीर रूप से घायल हैं पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर आरोपियों तलाश शुरू कर दी है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!