MP News Balaghat : सत्ता में सब जायज हैं, मंत्री जी के भाई कर रहे सरकारी बॉडीगार्ड का उपयोग

Rashtrabaan
Highlights
  • सत्ता के दुरुपयोग करने के मामले चर्चा का विषय बने मंत्री रामकिशोर कावरे
  • किसके आदेश में मंत्री के भाई की सुरक्षा में तैनात हुए सुरक्षाकर्मी ?
  • भाजपा के लिए फजीहत बनेंगी मंत्री रामकिशोर कावरे कि मनमानी

भोपाल । राष्ट्रबाण
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में अब इनके संघठन के मंत्री सत्ता और अपने पद का सरेआम दुरूपयोग करने पर आतुर हो चुके है। सरकारी सुविधाओं का सुख भोगना मानो इनकी आदत सी बन गयी है। सत्ता और सुख सुविधा का मोह इनसे त्यागा नहीं जा रहा हैं। शिवराज सरकार के मंत्रीमंडल मे एक चेहरा बालाघाट जिले से रामकिशोर कावरे के रूप मे शामिल है। जो मध्यप्रदेश सरकार मे आयुष एवं जल संसाधन विभाग के मंत्री है। यह इन दिनों अपने कारनामो के लिए चर्चाओं में बने हुए हैं।
क्षेत्र में चल रही चर्चाओं की माने तो आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे को मिलने वाली सुविधाओं का सुख अब पूरा परिवार भोग रहा हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुष मंत्री को मिलने वाली सुरक्षा का उपयोग उनके भाई राजकुमार कावरे कर रहे है। बता दें की सरकार द्वारा मंत्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस जवानों की तैनाती की जाती हैं। परन्तु मंत्री रामकिशोर कावरे अपने पद का दुरूपयोग करते हुए अपनी सुरक्षा मे लगे कुछ जवानों को अपने बड़े भाई राजकुमार उर्फ़ कुमार कावरे की सुरक्षा मे तैनात कर दिया है। जबकि परिवार के सदस्यों को बिना किसी आवेदन या शिकायत के पुलिस सुरक्षा प्रदान करने का कोई प्रावधान नहीं है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक मंत्री रामकिशोर कावरे के बड़े भाई राजकुमार उर्फ़ कुमार कावरे ज़ब भी घर से बाहर निकलते है, एक सुरक्षाकर्मी लेकर निकलते है। जिसकी चहु और खूब चर्चा हो रही है। आम जनता के बीच यह चर्चा जोरो पर हैं कि सत्ता सुख सबसे उम्दा उदहारण मंत्री रामकिशोर कावरे है जो अपनी सुरक्षा और सुविधा का उपयोग पुरे परिवार के लिए करते हैं। ज्ञात हो कि मंत्री रामकिशोर कावरे के भाई आपराधिक गतिविधियों मे लिप्त रह चुके है और वर्तमान मे पेरोल पर बाहर है।
इस संबंध में जब राष्ट्रबाण ने मंत्री रामकिशोर कावरे से संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। अब जनचर्चा पर कितनी सचाई हैं यह तो स्वयं मंत्री रामकिशोर और उनके भाई राजकुमार कावरे ही बता सकते हैं।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!