Seoni News : भैरोगंज से फैलता है सट्टाबुकी “कुल” के “दीप” का उजाला

Rashtrabaan
Highlights
  • भाजपा नेता का आशीर्वाद, एक सट्टा बुकी से पूरा समाज दुखी
  • 22 सालो से चल रहा क्रिकेट सट्टा का कारोबार, पुलिस बेजार

सिवनी, राष्ट्रबाण। कहते है जब सत्ता सहयोगी बन जाये तो सारे दो नंबरी काम भी चलने लग जाये। यह बातें इन दिनों भैरोगंज के एक सट्टा बुकी पर सटी बैठती है। 22 सालो से अपनी सट्टा बुक को संचालित कर रहा कुलदीप इन दिनों क्रिकेट सट्टा नगरी में बड़ा नाम बन गया है। सट्टा नगरी के कुल के दीप का उजाला भले ही युवाओ के जीवन में अंधेरा पसारा रहा है किन्तु अपने जीवन में यह भरपूर उजाला बिखेर रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भैरोगंज क्षेत्र में कुलदीप द्वारा क्रिकेट सट्टा की बड़ी बुक चलाई जा रही है। इस बात की खबर पुलिस तक न हो यह भी संभव प्रतीत नहीं होती। जानकारों की माने तो कुलदीप की सट्टाबुक का बैखोफ संचालित होने के पीछे एक भाजपा नेता का हाथ माना जा रहा है। भाजपा नेता की यारी पुलिस पर भारी पद रही है उसका फायदा उठाते हुए कुलदीप की सट्टा बुक बेखौफ जारी है।
मजे की बात यह है की कुलदीप 22 सालो से क्रिकेट सट्टा के कारोबार कर रहा है लेकिन इतने वर्षो से यह पुलिस की पकड़ से बहार है। पुलिस सूत्रों की माने तो इसकी जानकारी पुलिस को भी है लेकिन न जाने किन कारणो से पुलिस कुलदीप जैसे सट्टा बुकी पर हाथ डालने में परहेज कर रही है।

- Advertisement -

बहार बैठे पंटर माल पूरा अंदर

22 सालो से क्रिकेट सट्टा में लिप्त कुलदीप बेहद शातिर बुकी है। यह अपने पंटरों को बहार बैठा कर क्रिकेट सट्टा के कारोबार को अंजाम देता है। पूरा धंधा मोबाईल से ऑपरेट किया जाता है। इसके लिए बुकी और पंटर व्हाट्सएप कॉल का उपयोग करते है। सूत्रों की माने तो कुलदीप अपना समय भाजपा नेताओ के साथ गुजारता है लेकिन उसके पंटर क्रिकेट की एक-एक गेंद और रनो पर लगाने और खाने का हिसाब रखते है। पंटरों को बुकी द्वारा मोती रकम के साथ-साथ रहने और खाने की व्यवस्था कराई जाती है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!