Raisen News: अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे नाच रहे बारातियों को कुचला, 5 की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

Rashtrabaan

रायसेन, राष्ट्रबाण। घर मे खुशी का माहौल उस उस समय मातम में बदल गया जब मध्यप्रदेश के रायसेन में सड़क किनारे नाच रहे बारातियों को एक अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। दिल दहला देने वाली इस घटना में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। इस घटना की तस्वीरें विचलित कर देने वाली हैं। टक्कर के बाद बारातियों के लाश के चिथड़े उड़ गए। घटना सोमवार रात की है। इस भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आनन-फानन में मृतकों और घायलों को जिला अस्पताल और सुल्तानपुर के अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है। इलाके में जाम लग गया है। कलेक्टर और एसपी समेत कई अधिकारी मौके पर हैं। जानकारी के मुताबिक, यह बारात रायसेन के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के होशंगाबाद से आई थी। बाराती सड़क के किनारे डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान एक बेकाबू ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। कई बारातियों को रौंदते हुए ट्रक आगे निकल गई। भीषण टक्कर से 5 लोगों की मौत हो गई। कई लोगों की हालत गंभीर है। सभी घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल ने बताया कि ट्रेक के बेकाबू होने से यह हादसा हुआ। 5 लोगों की मौत की सूचना है। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। ट्रक का ड्राइवर फरार है, वाहन को जब्त कर लिया गया है।

मृतकों के परिजनों को 4 लाख सहायता राशी देगी मोहन सरकार…

इस घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया है और मृतकों-घायलों को मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम ऑफिस ने एक्स पर लिखा, ‘मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रायसेन जिले में शादी समारोह के दौरान हुए दर्दनाक सड़क हादसे में अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन पीड़ा सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री जी ने घटना में हताहत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए एवं घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के साथ ही घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

error: Content is protected !!