छतरपुर, राष्ट्रबाण। सोशल मीडिया में बीते दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था। वीडियो में एक युवक पुलिस कर्मी से हाथापाई करते देखा जा रहा था। इस मामले में बुधवार को छतरपुर पुलिस ने उक्त युवक पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। दरअसल इस मामले में नशे में धुत युवक द्वारा लड़कियों पर छींटाकशी की जा रही थी और जब पुलिस आरक्षक ने उसे रोकने का प्रयास किया तो युवक ने तैश में आकर उसके साथ हाथापाई कर दी।
जानकारी के अनुसार नशे में धुत्त युवक का नाम अजय प्रताप सिंह बघेल है,जो कि स्थानीय कांग्रेस के झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ का नगर उपाध्यक्ष है। घटना के दिन अजय प्रताप सिंह नशे की हालत में छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में लड़कियों पर छींटाकशी कर रहा था, उसी दौरान मौके पर मौजूद खजुराहो थाने के आरक्षक मनीष दुबे ने अजय को रोका। आरक्षक के टोकने से अजय बौखला गया और उसने आरक्षक मनीष दुबे के साथ गाली-गलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर लिया। घटनाक्रम के बाद आरक्षक मनीष दुबे ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर अजय प्रताप सिंह बघेल की शिकायत की। शिकायत के आधार पर थाने में अजय प्रताप सिंह के विरूद्ध धारा- 353, 332, 186, 294, 506 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
Chhatarpur News: नशे में आरक्षक से हाथापाई करने वाले युवक पर मामला दर्ज
Leave a comment
Leave a comment