झांसी, राष्ट्रबाण। बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों अपनी पदयात्रा को लेकर चर्चा में हैं। इन दिनों वह उत्तर प्रदेश के झांसी में है। इस पदयात्रा के दौरान उनका एक बयान सामने आया है। उन्होंने सनातन धर्म और मस्जिदों को लेकर बड़ा बयान दिया है।
- Advertisement -
जब नारी, नारायणी बन जाएगी
उन्होंने कहा कि हिंदुओं को अभी मंजिल नहीं मिली है। मंजिल भी तब मिलेगी जब नारी खुद में परिवर्तन लाएगी। जब नारी, नारायणी बन जाएगी। जब मंदिरों को तोड़कर बनाई मस्जिद को पुरानी स्थिति में लाया जाएगा। जब गीता और रामायण का पाठ बच्चे से लेकर वृद्ध तक करेंगे। जब राम पर अंगुली उठाने वाले की अंगुली तोड़ दी जाएगी।
- Advertisement -
लव जिहाद वाले टेढ़ी निगाह से न देखें
उन्होंने कहा कि हिंदुओं को मंजिल तब मिलेगी, जब बहन बेटी सुरक्षित हो। धर्म विरोधी, लव जिहाद वाले टेढ़ी निगाह से न देखें। जब हिंदू हिन्दुस्तान में हिंदू राष्ट्र का झंडा फहरा देंगे। उन्होंने कहा कि एक संप्रदाय के लोग धर्म विरोधी हैं। वे देश-दुनिया में इस प्रकार का काम कर रहे हैं। ये लोग दुनिया के लिए खतरा बन चुके हैं। ऐसे लोगों से हमें बचकर रहने की जरूरत है। हमें मिलकर चलना होगा। देश को बचाने के लिए हिंदुओं को आगे आना होगा।