रोहित बनकर डेढ़ साल तक यौन शोषण करता रहा जुनैद

Rashtrabaan
Highlights
  • परिवार में बीमारी के नाम पर आठ लाख रुपये भी ऐंठ

राजस्थान, राष्ट्रबाण। अपना धर्म छुपाकर एक हिंदू लड़की से इंस्टाग्राम में दोस्ती बढ़ाकर उसका डेढ़ साल तक यौन शोषण करने वाला मामला प्रकाश में आया है दरअसल उक्त युवक ने युवती से दोस्ती करने के लिए इंस्टाग्राम में अपना नाम रोहित बताया था लेकिन बाद में युवती को उसकी असलियत पता चली। दरअसल पीड़िता ने कहा कि जुनैद ने रोहित बनकर डेढ़ साल तक उसका यौन शोषण किया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। राजस्थान में अलवर में एक मुस्लिम युवक पर धर्म और पहचान छिपाकर हिंदू युवती से शादी करने के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़िता ने ककराली गांव के जुनैद के खिलाफ हिंदू बनकर डेढ़ साल तक उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। यही नहीं पीड़िता का कहना है कि आरोपी जुनैद ने घर परिवार में बीमारी का हवाला देकर करीब आठ लाख रुपये भी उससे ऐंठ लिए। पीड़िता का कहना है कि जुनैद ने खुद को हिंदू युवक बताते हुए अपना नाम रोहित बताया था। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, पीडित युवती खुद महिला थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दी। पीड़िता ने बताया कि जुनैद से उसकी जान पहचान इंस्टाग्राम के जरिए साल 2022 में हुई थी। जुनैद ने खुद को हिंदू बताया था। उसने पीड़िता को अपना नाम रोहित बताया और अपने घर परिवार में बीमारी का हवाला देकर तकरीबन डेढ़ साल से करीब आठ लाख रुपये भी उससे ऐंठ लिए। महिला थाना प्रभारी ताराचंद शर्मा ने बताया कि पीड़िता ने आरोपी युवक जुनेद के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस का कहना है कि युवती की शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराकर धारा-164 के तहत बयान भी दर्ज कराए जाएंगे।

error: Content is protected !!