उगली, राष्ट्रबाण । उगली क्षेत्र के चाहते नवयुवको के स्नेही और भजपा नवयुवा नेता उगली भाजपा के मंडल अध्यक्ष संजय उइके ने अपने मंडल की विभिन्न मांगों को लेकर मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया मोहन यादव को पत्र लिखा है।और आग्रह किया है कि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए। उगली भाजपा के मंडल अध्यक्ष संजय उइके ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए लिखा है कि उगली अट्ठासी गांवों का मुख्यालय है जो कि पंचायत भी है जहां इन सभी गांवों के नागरिकों का निरंतर आना जाना लगा रहता है। उगली में एक बढ़िया और व्यवस्थित खेल मैदान है जहां विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित होते रहती है किंतु इस मैदान में कोई बैठक व्यवस्था नही है।
- Advertisement -
जबकि उगली क्षेत्र में विभिन्न खेलों के प्रतिभावान खिलाड़ी भी बहुत है जिन्होंने जिला संभाग और प्रदेश स्तर पर अपना प्रदर्शन किया है,आगे संजय उइके ने अपने पत्र में माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव को संबोधित करते हुए कहा कि उगली में मिनी स्टेडियम बन जाता है तो खिलाड़ियों में खेलों के प्रति और भी रुचि पैदा होगी और उगली क्षेत्र का खिलाड़ी निश्चित ही जिला प्रदेश और देश में अपना और प्रदेश का नाम रोशन करेगा ,जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उगली में शीघ्र ही मिनी स्टेडियम स्वीकृत करने का आग्रह संजय उइके ने अपने पत्र के माध्यम से किया है। वहीं उगली भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय उइके ने उगली की एक और महत्वपूर्ण आवश्यकता जो कि शिक्षा से जुड़ी हुई है उस ओर भी पत्र लिखकर माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि उगली सभी गांवों का मुख्यालय है और यहां मात्र दसवीं कक्षा तक ही कन्या शाला है जहां बच्चे भी अध्ययन करते हैं। बेटे बेटियों को दसवीं के बाद की पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ता है जिससे असुविधा होती है, अगर उगली में ही दसवीं के बाद की पढ़ाई बारहवीं तक कक्षा प्रारंभ हो जाए तो बेटे बेटियों को इसका लाभ मिलेगा। दोनो ही उगली की मुख्य आवश्यकताओं के लिए उगली भाजपा के मंडल अध्यक्ष संजय उइके ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर स्वीकृत करने का आग्रह किया है।यह दोनो ही काम हो जाने से क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि होगी