Balaghat News : आखिर् कब होगी भू खनन माफियाँ और सेट अधिकारी पर कार्यवाही ?

Rashtrabaan
Highlights
  • कागज पर पंचनामा समजाईश तक सिमटी अवैध खनन पर कार्यवाही

किरनापुर, राष्ट्रबाण। जहां आपके बीच कुछ दिनों पहले माइनिंग विभाग की बिना अनुमति अनुविभागीय किरनापुर के ग्राम पंचायत दहेड़ी मौरवाहि के बिच सडक किनारे तालाब मे धद्दल्ले से अवैध खनन किया जा रहा था ,जिसकि सूचना तुरंत अधिकारी पहुंचने के बाद पंचनामा बनाया गया जिसका समाचार् मे प्रकाशित किया गया था मौके पर उपस्थित अधिकरी द्वारा अवैध तालाब खुदाई के स्थान का बिना माप करे हि और बिना वहन जप्ती करे हि पंचनामा के नाम पर चांर् लाइन समजाईश देने का बनाया गया है,,जिससे मौके स्थल अधिकारी द्वारा शाशकीय नियमों का मजाक बना कर रख दिया ,वही मीडिया के जवाबो से आर आई, रुबि मराठे द्वारा कोई जवाब नही दिया गया ,जिसे यह समझ तो आ गया की अवैध खनन मे छुटमूत् अधिकारी मिलीभगत कर राजस्व कर,और माइनिंग विभाग को अंधकार मे रखा गया।

- Advertisement -

लेकिन सवाल यही ख़तम नही होते है की पंचायत के ग्राम के तालाब मे धड़ल्ले से जेसीबी से खुदाई कर 3 से 4 ट्रेक्टर से परिवाहन् कर ठेके मे लिये गये सड़क किनारे पटरी डालने दिन दहाड़े खुदाई की जा रही थी ,किन्तु पंचायत प्रतिनिधि द्वारा रोका नही गया था, आखिर किस परमिशन से खुदाइ प्रतिनिधि द्वारा सडक ठेकददार को खुदाई करने का परमिशन दिया गया था,क्या प्रतिनिधि द्वारा सडक ठेकेदार द्वारा सेट कर बेचीं गई है। हालांकि सवाल यह की आचार संहिता का उलघनन कर् बिना अनुमति परमिशन् खुदाई की जा रही थी, तो मौके पर उपथित अधिकारी द्वारा कार्यवाही नहीं किया गई,क्या जाँच अधिकारी ने टेबल के निचे से गादी जी हरी हरी गड्डिया से मामला सेट हो गया ,अनुविभाग अधिकारी किरनापुर द्वारा जाँच कर कार्यवाही करने की बात की गई ।अब देखना होगा की समाचार प्रकाशित के बाद भू खनन माफियाँ और सेट अधिकारी पर कार्यवाही होगी या नही!

error: Content is protected !!