Mandla News: स्कूली छात्राओं के साथ की घीनोनी हरकत, पानी की बोतल में भर दिया पेशाब

Rashtrabaan
Highlights
  • छात्राओं ने पानी समझकर पी लिया, शिकायत के बाद हंगामा

मंडला, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश के सीधी में हुए पेशाब कांड के बाद अब मंडला में स्कूली छात्राओं के साथ एक घीनोनी हरकत की गई। यहां पर स्कूली छात्राओं की पानी पीने के बोतल में कुछ तत्वों ने पेशाब भर दिया। छात्राओं का कहना है कि हमनें पानी की बोतल में पानी समझकर उसे पी लिया। छात्राओं ने जब पानी पीने के लिए बॉटल उठाई तो उसमें पेशाब जैसी बदबू आई। इसके बाद उन्होंने अपने शिक्षकों से शिकायत की। उन्होंने स्कूल के ही पांच छात्रों पर आरोप लगाया है। छुट्टी के बाद घर पहुंची छात्राओं ने अपने परिजन को भी इस पूरे मामले की जानकारी दी। मामला जिले के बिछिया के लफरा गांव का बताया जा रहा है। शिकायत करने वाली तीनों छात्राएं हायर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं आर्ट़्स संकाय में पढ़ती हैं। ये तीनों सोमवार दोपहर को करीब ढाई बजे इंग्लिश का पीरियड अटेंड करने के लिए साइंस की क्लास में गई थीं। उस दौरान इन्होंने अपना बैग और पानी की बॉटल अपनी क्लास में ही छोड़ दी थी। वहीं छात्राएं जब इंग्लिश की क्लास अटेंड कर अपनी क्लास में वापस आई तो एक छात्रा ने बॉटल से पानी पीया। उसे अजीब सा महसूस हुआ। उसके बाद सभी ने बॉटल को सूंघकर देखा तो उसमें से पेशाब जैसी बदबू आ रही थी। एक छात्रा ने अपनी बॉटल का पानी फेंक दिया। जबकि दूसरी छात्रा ने बॉटल का पानी नहीं फेंका।

- Advertisement -

परिजन ने थाने में शिकायत कराई दर्ज
बताया जा रहा है कि छात्राओं ने स्कूल के एक शिक्षक को शिकायत की। छात्राओं कहना है कि उन्होंने कुछ छात्रों को क्लास में देखा था। शिकायत के बाद शिक्षक ने आरोपी छात्र और पीडि़त छात्राओं से अगले दिन अपने पालकों को साथ लेकर आने की बात कही। वहीं छात्राओं ने घर जाकर अपने परिजन से घटना का जिक्र किया। वे सभी मंगलवार को स्कूल पहुंचे। उनके साथ ग्रामीण भी स्कूल पहुंच गए। इस घटना से सभी में आक्रोश व्याप्त है। परिजनों व ग्रामीणों ने मिलकर हंगामा भी किया। वहीं इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले को तूल पकड़ता देख स्कूल की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। इसके बाद सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग विजय तेकाम और अंजनिया नायब तहसीलदार साक्षी शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों, छात्राओं और उनके परिजन सहित ग्रामीणों से बात की। साथ ही पुलिस थाना बम्हनी बंजर में शिकायत की गई है।

- Advertisement -

जांच के बाद आरोपियों पर होगी सख्त कार्यवाही: तहसीलदार
इस मामले में नायब तहसीलदार का कहना है कि घटनाक्रम सोमवार का है। इस स्कूल की दो छात्राओं की पानी की बोतल में कुछ अज्ञात पदार्थ मिलने की सूचना है। वो पदार्थ क्या है? अभी इसकी जांच चल रही है। ग्रामीणों और छात्राओं के परिजन ने शिकायत प्राचार्य से की है। उन्होंने हमें कुछ पुराने मामले भी बताए है। अधिकारियों के संज्ञान में मामला पहुंचा दिया गया है। वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेने की बात कही जा रही है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!