इंदौर, राष्ट्रबाण। अगर आप भी रोज की तरह मैगी खाने के शौकीन है तो यह खबर आपको परेशान कर सकती है। दरअसल इंदौर मेें एक 32 वर्षीय युवक की मौत मैगी,कड़ी और थूली खाने की बाद हो गई है। जैसे ही उसने इसका सेवन किया उसके कुछ देर बाद ही उसे बेचैनी होने लगी और अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दरअसल मृतक युवक निजी कंपनी में अकाउंटेेंट था। गुरुवार रात को वो दफ्तर से घर लौटा। इसके बाद उसने मैैगी खाई,कुछ देर बाद थूली और कड़ी भी खाई। इसके बाद उसेे बैचेनी महसूस होने लगी और बेहोशी छाने लगी। परिवार के लोग यह देख घबरा गए और डाक्टर के पास ले गए, डाक्टरों ने युवक की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार युवक का नाम विजय पिता कालूराम पांचाल हैै। वह शिवशकि्त नगर में रहता है। विजय पीथमपुर की एक कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था। रात को वह घर लौटा और खाने में मैैगी के बाद थूली और कड़ी खाई। जैसे ही उसे बेचैनी हुई उसे अस्पताल ले जाया गया ओर आटो से उतरकर विजय थोड़ी दूर पैदल चला, लेकिन इमरजेंसी वार्ड तक नहीं पहुंच पाया। वह चक्कर खाकर गिर गया। परिजन उसे स्ट्रेचर पर डाक्टर के पास ले गए। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विजय के परिवार में पत्नी चेतना के अलावा छोटा भाई और माता पिता है। विजय की एक छोटी बेटी भी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह पता चलेगी।
Indore news: मैगी ने ले ली युवक की जान: कड़ी और थूली खाते ही युवक ने छोड़ी जान
Highlights
- निजी कंपनी में अकाउंटेंट के पद पदस्थ 32 वर्षीय युवक की मौत