उज्जैन, राष्ट्रबाण। उज्जैन में एक्स गर्लफ्रेंड से परेशान शादीशुदा एक युवक में शिप्रा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली हालांकि युवक का अभी तक शव बरामद नहीं किया गया लेकिन आत्महत्या करने से पूर्व युवक ने एक वीडियो बनाया जिसमें उसने उसके साथ हो रही ब्लैक मेलिंग की जानकारी साझा की है। दरअसल इस मामले में युवक की प्रेमिका और उसकी मां ब्लैकमेलिंग कर रही थी। वीडियो में युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रेमिका से मेरा पहले प्रेम प्रसंग था उसके बाद मेरी शादी कहीं और हो गई है तो प्रेमिका अपनी मां के कहने पर प्रेग्नेंट बताकर मुझसे 5 लाख रुपये की डिमांड कर रही है। इसमे 2 से अधिक लोग अन्य भी शामिल हैं। पुलिस में शिकायत करने पर पुलिस भी समझौता करने के नाम पर रुपए मांग रही थी। लाइव वीडियो वायरल करने के बाद युवक आत्महत्या करने के लिए नदी में कूद गया। घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने तैराक दल को सूचना दी जिसके बाद सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, उज्जैन के मक्सी रोड स्थित शंकरपुर में आकाश नाम का युवक नगर पालिका निगम की कचरा वाहन चलाने का काम करता है। इस दौरान उसका मक्सी रोड पर ही एक युवती से प्रेम प्रसंग हो गया था। शादी के पहले उसने प्रेमिका से शादी करने का कहा था लेकिन उसी दौरान प्रेमिका और उसके परिवार ने शादी करने से इनकार कर दिया था। प्रेम प्रसंग में ब्रेकअप होने के बाद उसने अन्य लड़की से शादी कर ली। लड़के का आरोप है कि शादी के पांच महीने बाद प्रेमिका और उसकी मां मौसी और मामा और दो अन्य युवक मुझे ब्लैकमेल करने लगे। लाइव वीडियो में लड़के ने कहा,”प्रेमिका और उसकी मां ने कहा कि 5 लाख रुपये दो नहीं तो प्रेग्नेंट बताकर शिकायत कर दूंगी। मैं कचरा वाहन चलाने वाला इतने रुपए कहां से लेकर आऊं।”
- Advertisement -
नदी में कूदने से पहले युवक के वीडियो में कही गई बातें…
- Advertisement -
4 मिनट 50 सेकंड के लाइव वीडियो में युवक ने कहा,”प्रेमिका से मैंने शादी को कहा था लेकिन उसने और उसके परिवार वालों ने उसे दौरान मना कर दिया। उसके बाद मेरी शादी कहीं अन्य जगह हो गई अब प्रेमिका युवती खुद को प्रेग्नेंट बताकर रुपए मांग रही है इसकी शिकायत पुलिस में की तो उन्होंने भी समझौते करने के लिए रुपयों मांग की मैं इतने रुपए कहां से लाकर किस किसको दूं मेरे पास अब मरने का अलावा कोई रास्ता नहीं है। मैं सरकार से निवेदन करता हूं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।”