MP शिक्षक संघ की बैठक सपन्न : मप्र शिक्षक संघ के चुनाव 12 को

Rashtrabaan

बैतूल, राष्ट्रबाण। मप्र शिक्षक संघ की बैठक बालक छात्रावास में संपन्न हुई। इस संबंध में संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप गीते ने बताया कि संघ के चुनाव प्रत्येक 3 वर्षो में होते हैं। इसी तारतम्य में 12 एवं 19 जनवरी को जिले के सभी ब्लाक, तहसील और नगर के चुनाव किए जाएगें। जिसे देखते हुए प्रांत के निर्देशानुसार तत्काल प्रभाव से वर्तमान इकाई को भंग कर दिया गया है। सचिव नरेन्द्र राठौर ने बताया कि चुनावों के लिए निर्वाचन अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। बैठक प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती राजश्री मरकाम, संभागीय सचिव अशोक बोरखड़े, मदन यादव, धनंजय धाड़से, बीआर ठाकरे, मुन्नालाल खातरकर, विजय सूर्यवंशी, उमेश शर्मा सहित संघ के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।

- Advertisement -
error: Content is protected !!