केवलारी, राष्ट्रबाण। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय केवलारी के प्राचार्य डॉ. एस. एन. डहेरिया द्वारा दुर्घटना में मृत छात्र एवं छात्रा के पालकों को छात्र बीमा सहायता राशि 50000 का चैक शाल, श्रीफल सहित सौंपा गया। ज्ञात हो कि कुमारी निशा डहेरिया पिता बलवंत डहेरिया ग्राम बरसला, पोस्ट पलारी, तहसील केवलारी जिला सिवनी की निवासी थी जो शासकीय महाविद्यालय केवलारी में बी.ए. द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत थी जिनकी सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी वही अंकित डहेरिया पिता स्व. रामकिशन डहेरिया बी.ए. प्रथम वर्ष ग्राम रावठान , पोस्ट मझगवां, तहसील धनौरा जिला सिवनी की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी। छात्र बीमा सहायता राशि प्रदान करने के दौरान नगर के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिक भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन अवधिया, नगर परिषद उपाध्यक्ष शिव चौधरी, सांसद प्रतिनिधि रवि जंघेला, युवा समाज सेवी दिनेश यादव एवं महाविद्यालय स्टॉफ डॉ. आर.के. नायक, डॉ. मनोज टेम्भरे, प्रो. सनत डहेरिया, सुनीता धुर्वे, डॉ.लक्ष्मी भांडे, डॉ.डी.एल. मानेश्वर, राजकुमार विश्वकर्मा, महेंद्र नाग, राघव जंघेला, पंकज साकेत, स्वेता सोनी, संदीप भगत, कमल साहू, अरविंद नामदेव आदि समस्त स्टॉफ की उपस्थिति रही।